नई दिल्ली ,02 मई 2023 (ए)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका व सरदार जगदीप सिंह काहलों ने अकाली दल दिल्ली स्टेट के नेता जुझार सिंह द्वारा दिल्ली कमेटी के सदस्य व धर्म प्रचार कमेटी के पूर्व चेयरमैन परमजीत सिंह राणा द्वारा चेयरमैन रहते हुए लाखों रुपये की हेराफेरी के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। आज यहां जारी एक बयान में सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि उन्हें जुझार सिंह की ओर से लिखित शिकायत मिली है जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए परमजीत सिंह राणा ने कमेटी के फंड में लाखों रुपये का गबन किया है। उन्होंने कहा कि आरोप यह भी लगे हैं कि एक टेंट मालिक से उसका टेंट व अन्य सामान कार्यक्रम में लगाने की एवज में रिश्वत ली गई। सरदार कालका व सरदार कहलों ने बताया कि इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है जो निर्धारित समय में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही कमेटी अगला कदम उठाने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने कमेटी के फंड से छेड़छाड़ की है तो यह बेहद गंभीर मामला है और इसे बिना जांच के नहीं छोड़ा जा सकता है। इससे पहले भी परमजीत सिंह राणा के राजनीतिक गुरु मंजीत सिंह जी पर गुरु की गोलक से पैसे चोरी करने का आरोप लग चुका है। पूरे मामले की सच्चाई सामने आना बेहद जरूरी है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …