कोरबा@अवैध कबाड़ गोदाम में एक बार पुनः पुलिस ने मारा छापा

Share


दो दिनों में अवैध कबाड़ लगभग 300 टन वजनी कीमती करीबन 01 करोड़ 60 लाख रूपये का मशरूका जत

  • संवाददाता –
    कोरबा,
    01 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला पुलिस टीम द्वारा इन दिनों अवैध कबाड़रियों पर कसा जा रहा नकेल जिसके चलते बीते दो दिनों में एक दूसरा बहुचर्चित कबाड़ गोदाम कुवाँ भट्ठा में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही जिसमे लगभग 150 टन लोहा 60 लाख रुपए कीमत को किया गया जत जिले के पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारियों सक्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 30.04.2023 को मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुवाँभट्ठा में इमरान व अशरफ नामक व्यक्ति अपने कबाड़ यार्ड में भारी मात्रा में चोरी का लोह पाईप, मशीन व लोहे का स्केप रखे हैं जिसे बिक्री करने ले जाने वाले है कि मुखबिर सूचना को पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी को अवगत करा कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के अगुवाई में चौकी मानिकपुर व सायबर सेल कोरबा के संयुक्त टीम के साथ मुखबीर के बताये जगह पर रेड कार्यवाही किया गया जहा कबाड़ दुकान का देख-रेख करने वाला शिवशंकर पटेल उपस्थित मिला छापा के दौरान यार्ड में 01 ड्रीलिंग मशीन कटर पार्ट, खान खुदाई का पुराना इस्तेमाली मशीन 2 नग, 03 लोहे का चादर मोटाई लगभग 10 एम0एम0, लम्बाई 4 फिट, चौड़ाई 2.5 फिट वजनी करबीन 80 किलोग्राम कुल 250 नग, 04. पुरानी इस्तेमाली लोहे का पाईप लम्बाई करीबन 6.5 फिट कुल 25 नग 05. पानी बीड पाईप लम्बाई करीबन 7 फिट कुल 25 नग, 06. लोहे का स्क्रेप- गैस सिलेण्डर का कटा हुआ स्केप, ट्रक डीस्क, मो0सा0 डीस्क, कार डीस्क, लोहे का पुराना इस्तेमाली ड्रम, लोहे का कुलर का बाडी, लोहे का पुराना इस्तेमाली राड, लोहे का पाईप, लोहे का जाली, ट्रेलर का चेचिस कटा हुआ, गैस कटर मशीन, गैस कटिंग सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर कुल 150 टन की मशरूका कीमती करीबन 60 लाख रूपये का मिला। उक्त सामानो के संबंध में नोटिस देकर पूछताछ करने पर स्वयं के पास कोई दस्तावेज नही होना एवम् चोरी का सामान खरीदना बताया तथा उक्त सामानो का हिसाब -किताब रामू जायसवाल, इमरान खान व अशरफ खान के पास होना बताया गया जो छापा पड़ने से पूर्व हो गए नौ दो ग्यारह उक्त मशरूका चोरी का पूर्ण संदेह के अंदेश पर समक्ष गवाहान के जप्त कर कजा पुलिस लिया गया तथा आरोपी शिव शंकर पटेल पिता अखिलेश कुमार पटेल उम्र 23 वर्ष सा0 पड़रिया थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा हा0मु0 दुरपा रोड फोकट पारा जितेन्द्र जयसवाल का मकान थाना कोतवाली जिला कोरबा का कृत्य धारा 41 (1-4) द0प्र0स0 / 379 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध में इस्तगासा तैयार कर विवेचना में लिया गया न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। थाना सिविल लाइन रामपुर के अपराध धारा 379 भा द वि के चोरी गये मशरुका लोहे के पाइप को भी बरामद किया गया है । साथ ही अशरफ और इमरान की भी सरगर्मी से पता तलाश जारी है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली एवं निरीक्षक सनत सोनवानी प्रभारी सायबर सेल कोरबा एवम पु0स0के मानिकपुर की टीम सउनि अमर जायसवाल, प्र 0 आर0 अवधेश यादव, आर. जय प्रकाश यादव, अशोक पाटले, हितेश राव, संदीप सिंह, रतन राठौर एवं सायबर सेल कोरबा की टीम प्रआर0 गुनाराम सिन्हा, आर0 आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply