बैकुंठपुर@सज-धज कर तैयार हुआ रामकथा का पंडाल,शहर को किया गया भगवामय

Share

मंगलवार को निकलेगी भव्य कलश यात्रा,तैयारी पूरी

संवाददाता –
बैकुंठपुर,01 मई 2023 (घटती-घटना)।
देवराहा बाबा सेवा समिति द्वारा प्रेमाबाग प्रांगण में आयोजित श्री रामकथा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है,कथा स्थल पर पंडाल समेत अन्य आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है,समिति सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं,आयोजन के पहले दिवस मंगलवार को कथाचार्य रामस्वरूपाचार्य जी महाराज की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी।
आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि श्री रामकथा के लिए समिति द्वारा कथा स्थल से लेकर सभी प्रमुख मार्गो, चौक चौराहों, मंदिरों को विशेष रूप से सजाया संवारा गया है, इस बार अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक कामदगिरी पीठाधिश्वर जगतगुरु रामनंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महराज के श्रीमुख से रामकथा का वाचन किया जाएगा जो की हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है और उनके आगमन की सूचना पर सनातन प्रेमियों में हर्ष का माहोल भी व्याप्त है। उनके साथ साध्वी अमृतानंदमयी मानस समीक्षा प्रयागराज का भी प्रवचन होगा, श्री शिवहरे ने बताया कि आयोजन के पहले दिन मंगलवार को शाम 4 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमे माताओं बहनों से पीला वस्त्र धारण कर शामिल होने का आह्वान किया गया है। समिति द्वारा प्रतिदिन कथा समाप्ति के बाद भंडारे की व्यवस्था की गई है। आयोजन के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। समिति अध्यक्ष ने सभी सनातन प्रेमियों से कलश यात्रा के साथ ही श्री रामकथा में शामिल होने का आह्वान किया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply