रामानुजनगर@केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह नेनन्हे चित्रकार की पेंटिंग को सराहा

Share

संवाददाता –
रामानुजनगर, 01 मई 2023 (घटती-घटना)।
सूरजपुर जिले के उभरते नन्हे चित्रकार हर्ष साहू जो कि मात्र अभी 13 वर्ष के हैं किन्तु अपनी इस छोटी से उम्र में वे चित्रकला में काफी अधिक निपूर्णता प्राप्त कर लिया हैं नन्हे चित्रकार के द्वारा बनाऐ गये रेणुका सिंह जी के चित्र को उन्हे भेंट किया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने हर्ष द्वारा बनाये गये चित्रो का अवलोकन किया और बनाये गये पेंटिग की सरहना करते हुए काफी प्रषंसा किया साथ हर्ष के इंस्टाग्राम आई.डी. को खोल कर देखा और हर्ष द्वारा बनाये सभी पेंटिग को देखा कर बहुत खुश हुई और पुरूस्कार स्वरूप 2100 रूपयें देकर हर्ष का सम्मान किया साथ ही उसके भविष्य को लेकर चर्चा की जिस पर हर्ष के द्वारा अपनी चित्रकला की इच्छाओं के बारे में बताया। हर्ष साहू शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर मे पदस्थ व्याख्यता रामबिलास साहू के पुत्र हैं और इस वर्ष साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर से कक्षा 9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हैं और भविष्य में चित्रकला के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। इस पर हर्ष साहू के द्वारा अपना इंस्टाग्राम आई.डी.आर्ट विथ हर्ष को शेयर किया गया ताकि लोग उनके द्वारा बनाये पेंटिंग को देख सके और पेंटिंग देख कर अपनी सुझाव आदि दे सके ताकि वे अपने प्रतिभा को और निखार व सुधार सकें।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply