अंबिकापुर@हमेशा से श्रम और पूंजी का रहा है संघर्ष : टीएस सिंहदेव

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,01 मई 2023 (घटती-घटना)।
    ट्रेड यूनियन कौंसिल छाीसगढ़ द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। माता राजमोहिनी देवी भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि श्रम के संबंध में हमेशा से संवेदनशील स्थिति रही है। इसमें कोई दो बात नहीं की मानव व्यवस्था बिना श्रम के टिकी नहीं रह सकती। परिवार, समाज, देश हो या दुनिया सभी श्रम पर टिके हुए हैं। हमेशा से श्रम और पूंजी का संघर्ष रहा है। उन्होंने कहा कि हर कोई व्यक्ति अपनी जगह पर श्रम करता है। सभी के इस योगदान का सही आंकलन हो सके यह सदियों से हर व्यवस्था में एक संघर्ष का अध्याय बना रहा। सभी जगह एक बड़ी पूंजी पçलक के टैक्स से पैसे के रूप में सरकार के पास आती है और सरकार श्रम करने वालों को उचित राशि दिलाने का प्रयास करती है परंतु अभी भी अंतर अस्वीकार बना हुआ है। यही हम सबकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि चाहे वह जनप्रतिनिधित्व का कार्य हो या फिर स्वयं का कार्य श्रम करने वालों को जो राशि हम उपलध करा पाते हैं वह अपने परिवार का पालन पोषण एक न्यूनतम स्तर पर कर सके इस ओर पहल करने की आवश्यकता है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रसोइयों को मनरेगा के माध्यम से प्राप्त होने वाली मजदूरी से भी कम मानदेय हम उनको दे पा रहे हैं, ऐसे बच्चे जिन्हें हम अपना भविष्य कहते हैं और जो उनका लालन पालन कर रहे हैं उनके साथ यह अन्याय है। सरकार को निश्चित रूप से उनके मानदेय में बढ़ोतरी के लिए विचार करना चाहिए। बजट के बाद अब सप्लीमेंट्री बजट ही एक जुगाड़ है। इसके लिए आप सभी प्रयास करें मैं भी पहल करूंगा। इस दौरान विधायक व ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिलाध्यक्ष गुलाब कमरों, बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रांताध्यक्ष डॉक्टर जेपी श्रीवास्तव, महिला आयोग की सदस्य नीता विश्वकर्मा, सहित अन्य अन्य संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,द्वितेंन्द्र मिश्रा, प्रमोद चौधरी, आशीष वर्मा, ओनिमेष, अशफाक अली, दुर्गेश गुप्ता सहित भारी संख्या में ट्रेड यूनियन काउंसिल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
    इन्हें नवाजा गया श्रम
    श्री अलंकरण सम्मान से
    आयोजन के दौरान श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला प्रशासन से पीलन राम, पुलिस विभाग से अनिल तिर्की, नगर निगम से शिवनारायण, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती इंदु कुशवाहा, एसएलआरएम से श्रीमती सुनीता साखरेल, मैनपाट से गेलेक ग्यलेसन, दशमेश स्कूल से श्रीमती प्रेम मुनि गाइन, रसोईया संघ से श्रीमती चिंतामणि दास, नर्सिंग कॉलेज से पवन कुमार त्यागी, स्वच्छता विभाग से संगीता गुप्ता व राजपुर से बिगन राम को श्रम श्री अलंकरण से सम्मानित किया गया।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply