- संवाददाता –
कोरबा,30 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जिले में सुबह से रुक रुक कर बारिश होने के बावजूद प्रदेश राजस्व मंत्री कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र का किया गया भूमि पूजन श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के मिशन रोड (पी. एच. रोड) में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना से स्वीकृत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर कहा के जैसे जैसे सहर बढ़ रहा है जनसंख्या भी शहरी क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है , जिससे विद्युत की मांग भी बढ़ रही है जिसके चलते शहरी क्षेत्र में चार अलग अलग जगह विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो लगभग चार महीनों में पूरा होगा जिससे वर्तमान में जो थोड़ी बहुत बिजली की समस्या है उसे जल्द सुनियोजित कर लिया जाएगा उन्होंने इस अवसर पर शहरवासियों को बधाई देने के साथ कल 01 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में सभी मजदूर भाइयों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विद्युत आपूर्ति सुविधा को मजबूती प्रदान करने वाले इस उपकेंद्र का निर्माण 01 करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक की लागत से किया जा रहा है जिसके स्थापना होने से विद्युत सुविधा इस क्षेत्र की और बेहतर होगी। इस अवसर पर कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …