एमसीबी/खड़गवां@डॉ.विनय जायसवाल के जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब…501 नारियलों की माला… जेसीबी से…पहुंचे गिरीश देवांगन

Share

संवाददाता –
एमसीबी/ खड़गवां 30 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।
छग के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के 49 वें जन्मदिन के अवसर पर खड़गवां के बरदर स्टेडियम में आयोजित उमड़े जन सैलाब ने एक इतिहास बना दिया। चिरमिरी, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़ के अलावा बैकुंठपुर के दिग्गज नेताओं के अलावा लगभग 10 हजार से अधिक डॉ. विनय जायसवाल के शुभचिंतक उन्हें बधाई देने के लिए उपस्थित रहे।
इसके साथ ही छग खनिज विकास निगम के चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन रायपुर से विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस दौरान डॉ. विनय जायसवाल ने उपस्थित जन सैलाब को संबोधित करते हुए की मेरे मनेंद्रगढ़ विधानसभा की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डॉ. विनय जायसवाल पर जो भरोसा जताया है वह उस पर पूरी तरह खरा उतरे हैं । डॉ. विनय ने कहा कि एक कमिया की तरह उन्होंने जनता की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार निरन्तर विकास के नए कीर्तिमान गढ़ती रहेगी। छग खनिज विकास निगम के चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि उपस्थित भीड़ इस बात का सबूत है कि डॉ. विनय जायसवाल जनता के बीच जाते है.. लोगो का काम करते हैं… इसी सेवा भावना के चलते वह इतने लोकप्रिय हैं जिसका साक्षी यह जन सैलाब है। युवक कांग्रेस के राहुल भाई पटेल ने 501 नारियलों की माला के साथ विधायक डॉ. विनय जायसवाल का स्वागत कर बधाई दी। नारियलों की माला के लिए दो जेसीबी की मदद लेनी पड़ी ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply