- संवाददाता –
अंबिकापुर 30 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय,सरगुजा द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेन्स ऑन एडवांसमेंट इन साइंस, मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस एण्ड ह्यूमेनिटिज रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन सत्र का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के पश्चात डॉ. जुनेद खान द्वारा प्रस्तावना एवं अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन से हुआ।
समापन समारोह की अध्यक्षता, कुलपति प्रो. अशोक सिंह ने की,उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा को अकादमिक क्षेत्र में आदर्श के रूप में स्थापित करने का है। इस कार्य में अनेको कठीनाईया और संघर्ष है परन्तु हमे कठिन परिश्रम से विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है। उन्होने आगे कहा कि जब उन्होने विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था तब यहॉ शोध संबंधित गतिविधियां निष्क्रीय थीं परन्तु अब स्थितियों में सुधार हुआ है तथा अकादमिक एवं शोध संबंधित गतिविधियों में गतिशीलता आई है। उन्होने इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेन्स की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर छः माह में ऐसे ही आयोजन करने की घोषणा की। अंत में उन्होने बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से आए प्रो. बलदेव राज गुप्ता का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए उन्हे भविष्य में भी ऐसे आयोजनो में विश्वविद्यालय के प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों का ज्ञान वर्द्धन करने हेतु आग्रह किया। उन्होने प्रेस एवं मीडिया का विशेष रूप से धन्यावाद देते हुए कहा की मीडिया के माध्यम से ही समाज में इस कांफ्रेन्स का संदेश पहुचाया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय के भूतपूर्व डीन प्रो. बलदेव राज गुप्ता ने इस समारोह को अदभुत बताते हुए कहा कि सरगुजा जैसे दुरस्थ अंचल के विद्यार्थियों का अमेरिका जैसे विकसित देश से मिलन निश्चित ही इस क्षेत्र को शिक्षा एवं प्रगति की ओर अग्रसर करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस कांफ्रेन्स में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों एवं शोधार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं लगभग 60 प्रतिशत शोध पत्रों का वाचन उन्ही के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एण्डांग विश्वविद्यालय कोरिया से डॉ. संपश्र घोष, सलाह ओमान से डॉ. अभिषेक दुबे, केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिलांग से प्रो. हितेन्द्र मिश्रा, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से प्रो. मनोज सिंह, प्रो. आशीष त्रिपाठी, प्रो. प्रभाकर सिंह, प्रो. अनिता सिंह एवं डॉ. प्रियंका मिश्रा, नई दिल्ली से प्रो. अमर पाल सिंह एवं अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से प्रो. कलाधर ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए। विभिन्न तकनीकि सत्रों में कुल 79 शोध पत्रों का वाचन हुआ। कांफ्रेन्स में तय मानकों के आधार पर बेस्ट रिसर्च पेपर का पुरस्कार प्रबंधन विषय में समन नारायण उपाध्याय (सरगुजा) एवं राज ठाकरे (सेगाव), सामाजिक विज्ञान में अंकिता केशरी (सरगुजा), मानविकी विषय में डॉ. राज कुमार उपाध्याय (सरगुजा), विज्ञान विषय में रोजिता मिश्रा (उड़ीसा), अखिलेश यादव (राजस्थान), अवधेश कुमार (सरगुजा) एवं शीमा विलोरकर (बिलासपुर), तकनीक ी में हादी जलजले (कुवैत), एनूल हक सादी (मेघाल्या), प्रकाश पाठक एवं अरूण कश्यप (बिलासपुर) को दिए गए। साथ ही साथ ग्लोबल नालेज फाउंडेसन, अमेरिका द्वारा जीकेएफ अंतर्राष्ट्रीय लाईफ टाईम एचुयूमेन्ट पुरस्कार संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक सिंह को एवं डिस्टिंगुविस्ट सर्विस अवार्ड कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद तोण्डे को दिया गया। ग्लोबल नालेज फाउंडेसन, अमेरिका द्वारा ऑरगनाईजिंग समिति के सदस्यों को सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस कांफ्रेन्स में प्रस्तुत किए गए उच्च स्तरीय शोध पत्रों का प्रकाशन एल्सवियर एवं स्प्रींजर जैसे अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रकाशकों की शोध पत्रिकाओं में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य, महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षण विभाग के सभी प्राध्यापक, अतिथि शिक्षक तथा समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री खेमकरण अहिरवार एवं आस्था पाठक ने किया तथा कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हरिशंकर प्रसाद तोण्डे द्वारा किया गया।
