- संवाददाता –
अंबिकापुर,30 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार महिला के घुटने का रिप्लेसमेंट (टीकेआर) किया गया। महिला का दोनों घुटना खराब हो चुका है। फिलहाल चिकित्सकों ने एक घुटने का रिप्लेसमेंट किया है। ऑपरेशन के दूसरे दिन महिला को सफलता पूर्वक चलाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार घुटने का रिप्लेसमेंट किए जाने से चिकित्सकों में हर्ष है।
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय पति देवी शहर के बाबूपारा की रहने वाली है। यह काफी दिनों से घुटने की दर्द से परेशान थी। चलना फिरना भी मुश्किल हो चुका था। 10 दिन पूर्व परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां उसे सर्जरी हड्डी रोग विभाग में दिखाया गया। चिकित्कों ने इसकी सारी जांच कराई। जांच में पता चला की महिला का दोनों घुटना खराब हो चुका है। रिप्लेसमेंट करना पड़ेगा। चिकित्सकों ने महिला का ऑपरेशन कर टोटल घुटने का रिप्लेसमेंट (टीकेआर) किया। ऑपरेशन के दूसरे दिन महिला को सफलता पूर्वक चलाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार घुटने का रिप्लेसमेंट किए जाने से चिकित्सकों में हर्ष है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …