बिलासपुर@जिला अस्पताल में भ्रूण मिलने से मचा हड़कंप

Share


बिलासपुर,30अप्रैल 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले मातृ शिशु अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां सफाई कर्मियों ने महिला शौचालय में मरे हुए भ्रूण को देखा। मौके से इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गई। जिसके बाद सिविल सर्जन ने पुलिसिया कार्यवाही के लिए भ्रूण को सुरक्षित लेबर रोटी में रखवाया।
जिला अस्पताल में दूसरी बार है जब किसी अज्ञात ने यहां शौचालय में भ्रूण फेंका है। इसी तरह रविवार की सुबह सफाई कर्मचारी हमेशा की तरह अपना कामकाज कर रहे थे। तभी मातृ शिशु अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर स्थित महिला शौचालय में उन्होंने सफाई के दौरान एक मरे हुए भ्रूण को देखा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तारबाहर पुलिस ने भी पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए पता लगा रही है कि आखिर इस तरह का कृत्य किसने किया है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply