कोरबा,@लाख कोशिशों के बाद भी रेत माफिया नहीं आ रहे बाज दिखा रहे नेता होने का रौब

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,29 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)
    ।पिछले दिनों जिले में काफी हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने रेत चोरी पर अंकुश लगाने सफलता प्राप्त की थी एवं प्रशासन ने साफ तौर पे कह था के किसी भी तरह की रेत एवं खनिज चोरी होने पर संबंधितों को बक्सा नही जाएगा साथ ही विभागों को भी सतर्क रहने की बात कही गई थी जिसके चलते जिले में कुछ दिन तक सब शांत रहा जैसा की पहले से होता आया है के फरमान जारी होने के बाद कुछ समय तक शांत हो जाता है और वैसा ही हुआ पर अब फिर से शहरी क्षेत्रों में रेत की चोरी देखी जा सकती है फर्क इतना की पहले आपसी तालमेल बनाते हुए दिन रात चोरी का खेल चलता था अब सिर्फ रात के गहरे अंधेरे में तालमेल बनाते हुए चोरी का खेल सुरू किया गया है ढ्ढ वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सिलसिला चल रहा है। ज्यादातर देखा गया है के ग्रामीण अंचलों में खनिज विभाग के अमले की पहुंच जल् नहीं हो पाती जिसका फायदा रेत के चोर उठा रहे हैं। पुलिस ने एक ऐसे ही ट्रैक्टर को पकड़ा जो बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के रेत परिवहन में लगा हुआ था। जब उसे थाना लाया गया तो मालिक ने थाना पहुंचकर अपने नेता होने की धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को डराना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि करतला क्षेत्र के ग्राम कुदमुरा से होकर बहने वाली नदी से रेत का अवैध खनन कर उसे अवैधानिक रूप से ट्रैक्टर में परिवहन कर ले जाया जा रहा था तभी पेट्रोलिंग पर निकली करतला पुलिस ने परिवहन में लगे रेत से भरे उक्त ट्रैक्टर को रुकवाया और पूछताछ किया। ट्रैक्टर के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला और ना ही रेत परिवहन के संबंध में कोई रॉयल्टी आदि वह दिखा सका। पुलिस ने उक्त रेत भरी ट्रैक्टर को करतला थाना लाकर अभिरक्षा में खड़ा करा दिया। इसके कुछ देर बाद ट्रैक्टर का मालिक थाना पहुंच गया और खुद को भाजपा का जिला स्तरीय नेता बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उसका कहना था कि यह मेरी ट्रैक्टर है, इसे कैसे पकड़ लिया गया और तरह-तरह की बातें कहते हुए पुलिस पर धौंस दिखाते हुए उसने विधायक के नाम का भी सहारा लिया। हालांकि इन सबके बीच पुलिस के सामने उसकी नहीं चली और उसे बैरंग ही लौटना पड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करने के साथ ही मामले को अगली जांच और कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को प्रेषित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर के मालिक आकाश सक्सेना हैं ।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply