- संवाददाता –
सूरजपुर,29 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।शनिवार को बसदेई नवोदय विद्यालय के सामने मधुमक्खी के हमले से 49 वर्षीय राजेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जिसकी सूचना तत्काल सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह व सिविल सर्जन डा आर के त्रिपाठी को दी गई इनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा तत्काल समुचित उपचार कराया गया।के द्वारा अच्छा से उपचार किया गया जिससे अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मिश्र पारा बतरा निवासी अपने बच्ची को परीक्षा दिलाने नवोदय विद्यालय बसदेई गए हुए थे विद्यालय के सामने बैठकर अपने बच्ची का परीक्षा संपन्न होने का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान सैकड़ों मधुमक्खियों अचानक पूरे शरीर में हमला कर काट लिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में वहां उपस्थित लोगों के सहयोग से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डा रोहित पटेल डा महामाया प्रताप सिंह डा दीपक जायसवाल स्टाफ नर्स निधि श्रीवास्तव ड्रेसर आर पी गौतम सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ की सक्रियता से सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खी के कांटे निकाल कर जान बचाई गई।बताया जाता है कि इस इलाके में मधुमक्खियों के कई छो हैं। ये बराबर इधर से आनेजाने वालों पर हमला कर देती हैं। इसके पहले भी कई लोग इनके हमले से घायल हो चुके हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …