अंबिकापुर,@भ्रष्टारियों पर होगी कार्यवाही…जाएंगे जेल

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,29 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।
    प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने छतीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। इसका जीवन्त उदाहरण बलरामपुर जिले का शंकरगढ़ व राजपुर जनपद पंचायत है जहां के जनपद अध्यक्ष, उपध्यक्ष एवं सरपंचों ने जनपद के अधिकारियों पर भारत सरकार की महत्वकाक्षी योजना प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है जिस पर संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बलरामपुर जिले के राजपुर और शंकरगढ़ का दौरा किया और अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सरपंचों ने एकजुट होकर जनपद के अधिकारियों भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय समाज के विकास के लिए संकल्पित हैं। जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से जनजातीय बहुतायत ग्रामों के विकास के लिए पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत की है। यदि इसमें कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसे माफ नहीं जाएगा भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा। बैठक में रेणुका सिंह ने कहा की विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका हम सब की महती जिम्मेदारी है चाहे वह अधिकारी हो, कर्मचारी हो, नेता हो पंच हो, सरपंच हो जनपद प्रतिनिधि सभी ईमानदारी के साथ उस पर काम करें जिससे गांवो का तेजी से विकास हो। शंकरगढ़ की बैठक में जनपद के सीईओ नदारद रहे जिसे लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply