सुकमा@4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share


सुकमा ,29अप्रैल2023(ए)।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना चिंतागुफा के अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्पों के स्थापित होने से क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय कुल 04 नक्सलियों क्रमशः 01. गड्डोम रमेश (डीएकेएमएस सदस्य), उम्र 25 वर्ष, 02. कुरसम भीमा (मिलिशिया सदस्य ) उम्र 25 वर्ष, 03 मड़कम सारा ( जनताना सरकार अध्यक्ष साकलेर आरपीसी अन्तर्गत ) उम्र 35 वर्ष, 04. माड़वी गंगा (मिलिशिया सदस्य ) उम्र 27 वर्ष सभी निवासी थाना किस्टाराम क्षेत्र जिला सुकमा के द्वारा नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स किरण चव्हाण, डिप्टी कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ अजय प्रताप सिंह, एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कोंटा गिरिजाशंकर साव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 208 वाहिनी कोबरा आसूचना शाखा, तथा 212 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं उप निरीक्षक भावेश शेंडे थाना प्रभारी किस्टाराम का विशेष प्रयास रहा। सभी उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।
कांकेर में साथियों की गिरफ्तारी का नक्सलियों ने किया खंडन, कहा-ग्रामीणों को फं सा रही पुलिस
जिले में हुई गिरफ्तारी को लेकर नक्सलियों ने खंडन किया है। नक्सलियों ने पर्चे फेंककर कहा है कि उनके साथियों को नहीं पकड़ा गया। पुलिस ने कुछ दिन पहले जिन लोगों को पकड़ा है, उनका हमारे संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप लगाया है कि ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस उन्हें नक्सली बता रही है। कि कैंप के आड़ में नक्सली स्थानीय लोगों की गिरफ्तार की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अन्तागढ़ विकासखण्ड में नक्सलियों ने खूड़गांव के पास भारी मात्रा में पर्चे फेककर गिरफ्तारी का खंडन किया है। पर्चे में रावघाट एरिया कमेटी का नाम लिखा हुआ है। पर्चे में आरोप लगाया गया है कि पानीडोबीर गांव के ग्राम सभा सदस्य को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया गया है। कुछ ग्रामीणों के ऊपर झूठा वारंट लगाकर पकड़ने की कोशिश की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!