प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफों में पढ़े कसीदे आरक्षण को लेकर नसीहत भी दी

Share

रायपुर,29अप्रैल2023(ए)। देश- विदेश में शिव महापुराण की कथा सुनाने वाले प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में शिव महापुराण की लोगों को कथा सुना रहे हैं। कथा सुनने के लिए दुर्ग और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित दूसरे राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण आयोजन स्थल पर पहुंच रहे।
वहीं आज शनिवार सुबह पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफों में जमकर कसीदे पढ़े। कथा वाचक पंडित मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि गौमाता को लेकर भूपेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब गायों की महिमा बढ़ गई है। पहले लोग उन्हें कत्लखाने भेज देते थे, लेकिन, अब गोधन न्याय योजना के चलते ऐसा नहीं हो रहा है। गांव-गांव में गौठान बनाकर यहां गौ माता की सेवा हो रही है। दूध और गोबर से नए उत्पाद बन रहे हैं।
इससे छत्तीसगढ़ में जैविक खेती हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना को देख दूसरे प्रदेशों में भी लागू किया जा रहा है। इस मामले में यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
आरक्षण व धर्मांतरण को लेकर भी रखी अपनी बात : पंडित मिश्रा ने आरक्षण व प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि हमें विचार किया जाना चाहिए कि आरक्षण किन्हें दिया जाए।
यह सिर्फ राजनीतç‍ के लिए न हो, बल्कि सिर्फ जो जरूरतमंद हैं उन्हें ही आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। वहीं धर्मांतरण के मसले पर भी बेबाकी से अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अपने धर्म को मजबूत करें तो इस समस्या को समाप्त कर सकते हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply