Breaking News

एमसीबी@भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा नक्सली हमले में शहीद हुए को जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Share

एमसीबी 28 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के चिरमिरी में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा बस्तर में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। यह एक बहुत दुखद घटना है जिसमें दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 11 जवान बलिदान हो गए हैं। इसके अलावा एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। जिसमे प्रधान आरक्षक कमॉक 74 जोगा सोढी प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी नव आरक्षक क्रमॉक 289 लखमू मरकाम नव आरक्षक कमॉक 580 जोगा कवासी नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी गोपनीय सैनिक राजू राम करटम गोपनीय सैनिक जयराम पोडि़याम गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी धनीराम यादव (निजी वाहन चालक) शहीद होगे, इस दुखद घडी व इस घटना को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दुखद व्यक्त करते हुये बताया कि छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ की सरकार ना जाने और कितने बलिदान कराएगी छत्तीसगढ की सरकार चाहती तो नक्सलियों को अभियान चला कर जड़ से खत्म कर सकती थी लेकीन यह एक निकम्मी सरकार है जिसे सिर्फ अपना चैन सुकून कैसे पूरा हो इस बात पर ध्यान है उसे किसी भी तरह से देश के सपूतों और नागरिकों से कोई लेना देना नहीं है। श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश मुख्य महासचिव सत्येन्द्र सोनी कोरिया जिला अध्यक्ष सावन कुमार एम सी बी जिला अध्यक्ष आनन्द शर्मा, मुख्य महासचिव मुस्ताक कुरैशी, मनीष सिंह , सुरेश कुमार, महेन्द्र शुक्ला, नोहर विश्वकर्मा, कृपा चार्य दुबे उपस्थित रहे।
एक पक्ष दिखा जश्न में डूबा
यह भी एक विडम्बना है की आज छत्तीसगढ के एम सी बी जिले में एक पक्ष ऐसा भी है जो इस बात से अनभिज्ञ नजर आया और सब कुछ जानने के बाद भी ठीक उसी चौक में पटाखों के साथ बैण्ड बजा कर ना जाने किस बात की खुशी मनाता दिखा सूत्रों के अनुसार यह किसी विशेष दल के लोग थे जो अपने जश्न में इस कदर डूबे थे की उन्हें छत्तीसगढ़ के शहिद जवानों की माताओं बहनों की चीख पुकार भी सुनाई नही दी और तनिक भी शर्म नहीं आई की छत्तीसगढ में इतनी दुखद घटना हो गई है और ये अपने जश्न में डूबे हैं। शायद ये भूपेश सरकार की नीतियों से प्रभावित है जो सब कुछ देख कर भी चुप्पी साध अपने में मस्त रहते हैं।
यह था पूरा घटनाक्रम
ऑपरेशन के लिए जा रहे थे जवान बस्तर के आईजी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया है. मौके पर दो एम्बुलेंस को रवाना किए जाने की खबर है. नक्सलियों के हमले का पैटर्न बिल्कुल भी नहीं बदला है. जब जवान नक्सलियों के इलाके में आए तो घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply