बैकुण्ठपुर@जिला चिकित्सालय कोरिया से 2 और चिकित्सक हुए स्थानांतरित,क्या यही है बैकुंठपुर विधायक की जिले के लिए उपलब्ध?

Share

  • जिला चिकित्सालय वैसे ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था,अब दो और चिकित्सक हुए कम
  • क्या कोरिया जिले से नाराज हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवम स्वास्थ्यमंत्री,इसलिए चिकित्सक किए जा रहे जिले में कम?
  • अनुभवी और योग्य चिकित्सकों का लगातार हो रहा तबादला,आखिर इसकी वजह क्या है?

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 28 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जिला चिकित्सालय कोरिया से दो विशेषज्ञ चिकित्सकों का स्थानांतरण अन्य जिलों के लिए कर दिया गया है। इसके पहले भी जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों को अन्य जिले भेजा जा चुका है। जिला चिकित्सालय कोरिया से लगातार हो रहे चिकित्सकों के तबादले से अब यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा है की क्या बैकुंठपुर विधायक की यही उपलब्ध है उनके कार्यकाल की जिसमे जिले से योग्य चिकित्सकों को अन्य जिले भेजा जा रहा है और जिला चिकित्सालय खाली होता जा रहा है। चिकित्सकों के तबादले के पीछे की वजह भी सामने नहीं आ रही है और जितने चिकित्सक जिले से बाहर भेजे जा रहें हैं उनकी जगह अन्य चिकित्सकों की पदस्थापना भी नहीं की जा रही है। जिस तरह जिले के चिकित्सालय को चिकित्सक विहीन किया जा रहा है उससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है की जिले से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नाराज चल रहे हैं और इसीलिए योग्य एवम अनुभवी चिकित्सकों को जिले से बाहर भेजा जा रहा है।
लगातार अनुभवी चिकित्सकों को जिले से भेजा जा रहा बाहर
जिला चिकित्सालय में पदस्थ अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों को लगातार जिले से बाहर भेजा जा रहा है और जिले का एकमात्र जिला चिकित्सालय अब विशेषज्ञ चिकित्सक विहीन चिकित्सालय होता चला जा रहा है। पहले भी कई विशेषज्ञ चिकित्सक अन्य जिले भेजे जा चुके हैं और और अब नए तबादला सूची अनुसार दो अन्य को अन्य जिले के लिए स्थानांतरित किया गया है। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में वैसे भी अनुभवी चिकित्सकों की कमी है और अब दो अन्य के तबादले के पश्चात और कमी चिकित्सकों की होगी जो जिले के मरीजों के लिए अच्छी खबर नहीं है।
अविभाजित कोरिया जिले का अभी संयुक्त जिला चिकित्सालय है बैकुंठपुर का जिला चिकित्सालय
कोरिया जिले के विभाजन के पश्चात दो भागों में विभक्त होने के बाद भी अभी जिला चिकित्सालय का विभाजन नहीं हुआ है और अभी दोनो जिले के मरीजों के लिए बैकुंठपुर का ही जिला चिकित्सालय इलाज के लिए उनकी सुविधा है। ऐसे में दो दो जिले की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने वाले जिला चिकित्सालय से लगातार चिकित्सकों को अन्यत्र स्थानांतरित करना यह दर्शाता है की जिले के साथ अन्याय हो रहा है और जिले की सुविधा से कटौती की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply