रामानुजनगर,28 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड रामानुजनगर के हाई स्कूल पटना में कक्षा नवमीं का विद्यार्थीओं को परीक्षा परिणाम अंकसूची एवं पाठ्य पुस्तक विरतण कार्यक्रम सरपंच विमला सिंह मरावी एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष धर्म चन्द सिंह मरावी के गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नवमीं के विद्यार्थीओं को वर्ष 2022-23 का परीक्षा परिणाम अंकसूची के साथ कक्षा 10 वीं का पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। कक्षा नवमीं प्रथम,द्वितीय, तृतीत स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य के सौजन्य से प्रोत्साहन के रुप में मुख्य अतिथि के कर कमलों से कापी,पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती सिंह ने नवमीं के छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के चल योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष धर्म चन्द सिंह मरावी ने विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा के महत्व एवं वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के परिस्थिति को प्रकाश डाला गया व अभी से ही लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य भगवान राम ठाकुर ने कक्षा नवमीं के परिणाम के संबंध में कहा कि जो बच्चे कक्षा में श्रेष्ठ अंक हासिल किये हैं यह उनके कड़ी मेहनत का परिणाम है,और जो कम अंक प्राप्त किये हैं वे पूरी लगन के साथ लगातार पढ़ाई करें , निरंतर विद्यालय आये हम लोग हमेशा आप लोगों के बेहतर पढ़ाई के लिए समर्पित हैं। आज से आप लोग कक्षा 10 वीं में प्रवेश कर रहे हैं कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा है इसलिए आज से ही आप लोग पढ़ाई की तैयारियां प्रारंभ कर दें। परीक्षा करीब आने पर विद्यार्थी तैयारी के अभाव में कई विद्यार्थी को परीक्षा से डरने लगता है और जिससे वह उच्चतम अंक हासिल करने चूक जाता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षिका पनमेशवरी सिंह, हीरालाल यादव, अनिल कुमार राजवाड़े सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …