Breaking News

अंबिकापुर@स्वच्छता अध्ययन भ्रमण के तीसरे चरण में पहुंचे केरव व झारखंड के 18 सदस्सीय दल

Share


अंबिकापुर,28 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर स्वच्छ यात्रा अंतर्गत 28 अपै्रल को अंबिकापुर अध्ययन भ्रमण के तृतीय चरण में देश के 2 राज्य केरल एवं झारखंड से 18 सदस्यीय दल आया है। भ्रमण के प्रथम दिवस कार्यशाला में निगम आयुक्त प्रतिष्टा ममगाईं द्वारा अंबिकापुर मॉडल को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियों से संयुक्त प्रयास और प्रबंधन संबधी व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला में अन्य राज्य से आए प्रतिनिधियों को अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई। स्वच्छता दीदियों द्वारा अपने कार्य अनुभव एवं कार्य प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया। दल में आए केरल एवं झारखंड के समूह द्वारा भी उनके नगर में समूह द्वारा चल रहे कार्य अनुभव के बारे में बताया गया। दल द्वारा एसएलआरएम केंद्र एवं घुटरापारा गौठान का भ्रमण किया गया। ये भ्रमण शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहेगा। भ्रमण के दौरान निगम के अधिकारी, कर्मचारी सहित स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply