अंबिकापुर@20 दिन बाद भी नहीं प्रस्तुति किया जा सका मां महामाया प्रवेश द्वार का ड्राईंग डिजाईन

Share


अंबिकापुर,28अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। महामाया प्रवेश द्वारा के संबंध में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंझ ने महापौर को पत्र लिखकर अतिशीघ्र कार्य शुरू कराने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन उल्लेख किया है कि आस्था का महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक केन्द्र महामाया मंदिर का स्वागत द्वार महामाया मंदिर मार्ग चौड़ीकरण के समय हटा दिया गया था जिसके पुर्ननिर्माण के लिए नगरवासियों एवं नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत 5-6 माह से लगातार प्रयास किया जा रहा है। नागरिकों द्वारा भी समिति बनाकर महामाया द्वार निर्माण हेतू राशि एकत्रित की जा रही थी। 5 अपै्रल को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में महामाया स्वागत द्वार निर्माण के संबंध में सदन में विस्तार से चर्चा की भी हुई है एवं सदन में महापौर द्वारा महामाया कारीडोर के निर्माण हेतू शासन से राशि स्वीकृति की जानकारी भी दी गई थी। वहीं अतिरिक्त विषय के रूप में महामाया कारीडोर के निर्माण के लिए समस्त पार्षदों एवं एल्डरमेन द्वारा भी एक-एक लाख रुपए पार्षद निधि से स्वीकृति की सहमति प्रदान की गई है। जिसके अनुरूप में भव्य महामाया प्रवेश द्वारा एवं कारीडोर निर्माण का प्राकलन एवं नक्शा 10 दिनों के अन्दर निर्माण कर सदन के प्रमुख सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। मा महामाया प्रवेश द्वार निर्माण समिति एवं नागरिकों द्वारा भी सामान्य सभा के बैठक के दिन सैकड़ों की संख्या में आकर इस संबंध में निगम का ध्यान आकृष्टि कराया था। परंतु 20दिन गुजर जाने के बाद भी इसका ड्राईंग डिजाईन प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही कराने की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply