अटल बिहारी वाजपेई स्मृति रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
अंबिकापुर,28 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत मेंड्रा कला में चल रहे अटल बिहारी वाजपेई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल मुकाबला के साथ किया गया। फाइनल मैच पतराटोली एवं महेशपुर के बीच खेला गया। जिसमें पतराटोली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए और 85 रन के लक्ष्य के पीछा करने उतरी महेशपुर की टीम को 35 रन से हराया।
नवयुवक संगठन मेंड्रा कला द्वारा यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया तथा साथ ही कई मैत्री मैच भी खेले गए जिसमें अंबिकापुर के डॉक्टर से 11 एवं एडवोकेट 11, पटवारी एवं आम नागरिक, इंजीनियर एवं डॉक्टर की टीमों के बीच हुए मैच भी टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र रहे। 18 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन छाीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, मेजर अनिल सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे एवं प्रतियोगिता के संरक्षक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं अंबिकापुर नगर निगम के पार्षद विश्वविजय सिंह तोमर किया गया था। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष राम केश्वर राजवाड़े महामंत्री विवेक सिंह, संजय राजवाड़े, जनपद सदस्य मटुक दास एवं अन्नू यादव, जय सिंह, राम पहल राम राजवाडे एवम ग्राम के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि जिस प्रकार से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, ऐसा लगता है जैसे नेशनल स्तर का कोई टूर्नामेंट चल रहा हो। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।
प्रतियोगिता के संरक्षक विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा अटल बिहारी वाजपेई युवाओं के आदर्श हैं। इस देश को आगे ले जाने में उनका अहम योगदान है और उन्होंने छाीसगढ़ राज्य का गठन किया है। इसलिए नवयुवक समिति मेंड्रा कला ने उनके नाम पर इस आयोजन को करा करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
कार्यक्रम का संचालन दिगंबर यादव ने किया। समापन समारोह में जनपद उपाध्यक्ष बिंशुन दास महंत, श्यामसुंदर ठाकुर, बड़हा राम मींज, सरपंच सुमित्रा देवनंदन तिर्की नवयुवक समिति मेंड्रा कला के अध्यक्ष मनोहर मिंज, दिगम्बर यादव, विनय राज ठाकुर, केवल यादव, मुन्ना गुप्ता, रोहित मिंज, अनिल मिंज, बुलबुल , राजेश, रामकुमार, देवाचंद, शिवलोचन, दिलदार, सूरज, प्रमोद, हिमालय, संतलाल एवम अन्य युवा सक्रिय रहे।