मनेन्द्रगढ़@एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share

मनेन्द्रगढ़,27 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़ शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडेमिक हॉइट्स पçलक स्कूल में तीन दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतम आयोजन किया गया। देश के सबसे बड़े बोर्ड सी.बी.एस.ई. के निर्देशानुसार सी.बी.एस.ई. से संबद्धता प्राप्त विद्यालय में कैपेसिटी बिल्डिंग के तहत प्रत्येक शिक्षक/शिक्षिका को प्रत्येक वर्ष में सात दिन का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसी के तहत एकेडेमिक हॉइट्स के संचालकों द्वारा इस कार्यशाला को संपन्न कराया गया। एकेडेमिक हॉइट्स के देश भर में 125 से भी ज्यादा शाखाएँ संचालित हैं। जिसका प्रधान-कार्यालय नई दिल्ली में स्थापित है। प्रधान कार्यालय से आए डॉ. प्रभाकरण नायर जो कि एक शिक्षाविद, दूरदर्शी, कई भाषाओं के ज्ञानी तथा राष्ट्रीय प्रमुख प्रशिक्षण ने एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के शिक्षकों को कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, लाइफ स्किल्स, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क, एक्सपीरियंशियल लर्निंग, काम्पिटेंसी बेस्ड लर्निंग इत्यादि पर विस्तार पूर्वक पी.पी.टी. के माध्यम से शिक्षकों का ज्ञान वर्धन किया। इसी कड़ी में प्रधान कार्यालय से आए गौरव गौर ने 360 डिग्री एप्प का प्रशिक्षण दिया। आज के इस तकनीकी दौर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का शिक्षा से सम्बन्धित तकनीकी ज्ञान में वृद्धि अत्यंत आवश्यक है। 360 डिग्री एप एकेडेमिक हॉइट्स के द्वारा विकसित किया गया अपना स्वयं का एप्प है। यह एप शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए उपयोगी है। यह एप्प आने वाले दिनों में ए.एच.पी.एस. के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से सीधे संपर्क स्थापित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। पहले एवं दूसरे दिन डॉ. प्रभाकरण द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ-साथ कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों का कैरियर परामर्श की कक्षाएँ ली गई। डॉ. प्रभाकरण ने विद्यार्थियों को तीव्र गति से बदलती इस दुनिया में ऊँचे मुकाम पर पहुँचकर अपना स्थान निर्धारित करने हेतु मार्गदर्शन किया। तीसरे दिन विशेष रूप से डॉ. प्रभाकरण द्वारा अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कैसे अपने बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास किया जाए, इस विषय पर अभिभावको को जानकारी दिया। सभी अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर डॉ. प्रभाकरण के संवाद का लाभ उठाया तथा अपने बच्चों के सकारात्मक एवं सर्वांगीण विकास के लिए अनेक जानकारियां प्राप्त की। एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध एवं प्रतिबद्ध है। जिस विद्यालय के शिक्षक अपने ज्ञान से अपडेटेड हांे तथा शिक्षा जगत में हो रहे रिफॉर्मेशन की जानकारी रखते हों, तो निश्चित तौर पर इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलता है, जो एकेडेमिक हॉइट्स की परम्परा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला को सफल बनानें में विद्यालय के डायरेक्टर्स संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, श्री प्रशांत अग्रवाल, श्रीमती ज्योति ताम्रकार, श्रीमती आशी कक्कड़ एवं श्रीमती तोशी अग्रवाल, का अत्यंत योगदान रहा तथा भविष्य में इस प्रकार की कार्यशालाएँ आयोजित करने के लिए आश्वासन दिया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply