कोरिया/सोनहत,27 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। बुधवार को भाजयुमो कोरिया के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप सिंह का सोनहत मण्डल में प्रथम आगमन हुआ.जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय के सामने पटाखों, फुल मालाओं के साथ नारा लगाते हुए भव्य व एतिहासिक स्वागत किया. तत्पश्चात लगभग सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाईक रैली कर सोनहत के साप्ताहिक बाजार स्थल पहुंचे.इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष के साथ आये प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेंद्र राजवाड़े जिला मंत्री कुणाल जायसवाल निरज राजवाड़े का भी स्वागत किया गया।
सोनहत मण्डल में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के निर्देश पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश प्रताप के उपस्थित में भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े व भाजयुमो मण्डल मनोज साहू के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे.उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश ने कहा कि बीते साढ़े चार सालों में छत्तीसगढ़ आंतकगढ़ बन गया है भूपेश सरकार प्रदेश में विकास कार्य करने में विफल रही है. प्रदेश में लगातार अपराध में बढ़ोतरी हो रही है जिसे रोकने की बजाय प्रदेश सरकार संरक्षण दे रही है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला जा रहा. रोजगार के मामले में प्रदेश सरकार जिरो हो गई है. प्रदेश के युवा नौकरी के लिए पलायन कर रहे हैं. कई विभाग में हजारों पद रिक्त है लेकिन भर्तियां नहीं कर पा रही भूपेश सरकार जिस जवाब आने वाले चुनाव में युवा देने तैयार बैठे हैं. बीते दिनों सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक संत गुरु स्व गहिराराम जी के सुपुत्र गेंदबिहारी जी को काँग्रेस के इशारे मे पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक उठाया गया है, जो कही ना कही छत्तीसगढ़ मे आपातकाल को दर्शाता है, घोर निंदनीय है स्वर्गीय गहिरा गुरुजी के पुत्र और बगीचा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी को नेतागिरी करते हो कहकर बगीचा पुलिस द्वारा बलपूर्वक उठा लिया गया है,जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आह्वान मे भ्रष्ट कांग्रेस के इशारे पर काम करने वाली पुलिस प्रशासन के इस दमनकारी नीति को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सब मिलकर काँग्रेस सरकार के इस आपातकाल के विरोध में भ्रष्ट कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे कांग्रेस के इस करतूत का विरोध पूर्वक पुतला दहन अवश्य हर मण्डल में होगा। सोनहत के भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा आज जो स्नेह दिया गया. जिसका मै जीवन भर ऋणी रहूंगा। पुरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री नवरत्न पांडे अ.ज.जा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामप्रताप मरावी उपाध्यक्ष लालमन नेताम मनी लाल सोन पाकर भाजपा मण्डल महामंत्री केपी सिंह भाजयुमो महामंत्री रमेश तिवारी टिकेश्वर उपाध्यक्ष सुरेश राजवाड़े, राजू साहू, दिलीप राजवाड़े, सहादुर प्रकाश राजवाड़े, राजाराम राजवाड़े, मैनेजर भगत, विक्की सारथी, राकेश राजवाड़े, मुकेश महाराणा, आशिष जायसवाल, डाकुन महेश्वर, होलिका राजवाड़े, बाबू लाल, सोमनाथ, चंद्रिका साहू, अनिल जयप्रकाश, गोलू, सूरज, अनूज, संतकुमार राजवाड़े, संजय सैलेन्द, तंनू रिंकु राजवाड़े, भीम राजवाड़े, रणधीर सिंह, रामु भईयालाल, संदीप, अनिल राजवाड़े, संपत प्रजापति, रामू राजवाड़े, महाराणा राजवाड़े, लालजी मिज, दिलीप साहू, सोनू प्रजापति, सहोदर, शंभूदयाल, बुधराम , राम प्रकाश साहु, अजय, सुंदर लाल, कलेश्वर राजवाड़े, विनय यादव, हरी लाल तथा अन्य युवा मोर्चा भाजपा के कार्यकर्ता व आमजन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
