Breaking News

अंबिकापुर@सम्मेलन में श्रम श्री सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे 11 श्रमिक

Share


अंबिकापुर,27 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। ट्रेड यूनियन कौंसिल छाीसगढ़ द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन से पूर्व 27 अपै्रल को ट्रेड यूनियन कौंसिल छाीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष डॉ. जेपी श्रीवास्तव ने शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि सम्मेलन में श्रमिकों की समस्याओं के निदान पर गहन चर्चा की जाएगी। इस दोरान श्रमिकों को कानूनी जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही श्रमिकों के हित में बनी शासकीय योजनाओं तथा श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वहीं सम्मेलन में अति उत्कृष्ट 11 श्रमिकों को श्रम श्री के सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। पत्र वार्ता के दौरान डॉ. जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा विगत वर्ष अनेक कार्य किए गए हैं। इसमें मजदूरों को उनका भुगतान दिलाना। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग निर्माण कार्य कराने के बाद श्रमिकों को तयशुदा भुगतान नहीं करते हैं।
श्रम दिवस के अवसर पर विधिक की भी जानकारी मजदूरों को दी जाएगी। विधिक के माध्यम से शिविरों में श्रमिकों के उनके कानूनी अधिकारों, शासकीय योजनाओं तथा श्रमिकों के पंजीयन संबंधी विशेष जानकारी दी जाएगी। मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत रसोइयों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। जो कि ये बच्चों के भोजन बनाने में पूरी मेहनत करते हैं। इनका मानदेय मात्र 18 सौ रुपए है। जेपी श्रीवास्तव ने कहा कि कौंसिल के माध्यम से हम लोग मांग करते हैं कि इनका मानदेय कम से कम शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दैनिक दर के हिसाब से दिया जाए। डॉ. जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर 1 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग लंबे समय से कर रही है। अनेक दिवसों पर शासकीय अवकाश घाषित किए गए हैं पर दुख का विषय है कि श्रमिक दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं हुआ है। कौंसिल मांग करती है कि श्रमिक दिवस पर 1 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।ट्रेड यूनियन कौंसिल छाीसगढ़ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दंतेवाड़ा में शहीद हुए जवानों व शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर दो मिनट का मौनधारण कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान मौजूद पत्रकारों व यूनियन के सदस्यों ने दो मिनट का मौनधारण कर शोक व्यक्त किया और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थीना की। इस दौरान मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य द्वितेन्द मिश्रा, पार्षद प्रमोद चौधरी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आरके खरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply