जम्मू@एनआईए की विशेष अदालत ने 23 आतंकवादियों के खिलाफ जारी किया वारंट

Share


जम्मू , 26 अप्रैल 2023 (ए)।
जम्मू स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर बुधवार को किश्तवाड़ जिले के 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है, जो पाकिस्तान या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छिपे हुए हैं ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने बताया कि मुख्य जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पीसी विशाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले सहित विभिन्न हिस्सों में अशांति फैलाने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए विशेष एनआईए अदालत का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के मंसूबों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए अलगाववादियों और अलगाववादी नेताओं की मिलीभगत से आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में पनाह दी। मामले की आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि संबंधित धाराओं के तहत गैर जमानती वारंट जारी कर जांच शुरू कर दी गई है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply