कोरबा,@जे.बी.एस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्युत ऑपरेटरों के मासिक वेतन में की जा रही लेटलतीफी

Share


कोरबा,26 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में 33/11 के.वी. सब स्टेशन का संचालन जेबीएस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुंबई को सीएसपीडीसीएल द्वारा दिया गया है ढ्ढ इसके अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आने वाले सभी सबस्टेशनों का संचालन किया जा रहा है परंतु उसको संचालित करने वाले ऑपरेटरों का वेतन का भुगतान सही समय पर नहीं किया जा रहा ढ्ढ उन्होंने इस दौरान अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक वेतन का भुगतान तीन महीने के अंतराल में एक महीने का वेतन दिया जा रहा वहीं शहरी क्षेत्र में 02 महीने के अंतराल में 01 महीने का वेतन दिया जा रहा है साथ ही बोनस की राशि का भुगतान 8.33 प्रतिशत जो की 06 महीने में देना है जबकि वह 06 महीना जनवरी में पूरा हो चुका है पर ग्रामीण क्षेत्रों के ऑपरेटर को अभी तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है ढ्ढ उन्होंने बताया कि जेबीएस कंपनी ने ऑपरेटर को ईएसआईसी कार्ड उपलध कराने की बात कही थी पर अब तक उपलध नहीं कराई गई है साथ ही परिवारों के सदस्यों की जानकारी दिया जा चुका है परंतु अभी तक ईएसआईसी कार्ड में उन्हें नहीं जोड़ा गया ढ्ढ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा के सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर जिनका कार्य जोखिम भरा होता है को अब तक सेफ्टी सामान जैसे टॉर्च ,गम बूट ,दस्ताना ,हेलमेट नहीं दिया गया जबकि सबस्टेशन के कार्य में इन सभी संसाधनों का होना अत्यंत अनिवार्य है ढ्ढ उन्होंने सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आग्रह किया है कि उनके बताए गए समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करे क्योंकि सीएसपीडीसीएल द्वारा जेबीएस कंपनी को सबस्टेशन का संचालन करने के लिए रखा गया है एवं अधीक्षण अभियंता से आग्रह भी किए है कि उन्हें टेंडर की कॉपी प्रदान किया जाए साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया की यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नही किया जाता है तो पूरे जिले के सभी विद्युत सबस्टेशन ऑपरेटर सात दिवस के बाद हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply