जगदलपुर@नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद

Share


विस्फ ोट इतना जबरदस्त रहा कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन पर सवार ड्राइवर समेत सभी 11 जवान शहीद हो गए सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों के वाहन को उड़ाया नक्सलियों ने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने जताया दुख
जगदलपुर,26 अप्रैल 2023 (ए)।
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को फिर नक्सलियों ने जवानों से भरे वाहन को विस्फोटक से उड़ा दिया। इस हमले में डीआरजी के 11 जवान शहीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों की इस करतूत की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। वहीं बस्तर प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने घटना पर दुख जताते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के जंगलों में नक्सलियों के लोकेशन की सूचना मिलने के बाद डीआरजी के 11 जवान घने जंगलों में सर्चिंग पर निकले हुए थे। रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवान भांप नहीं पाए और आईईडी वाले पाइंट से गुजरने के दौरान उनका वाहन चपेट में आ गया। विस्फोट के लिए भारी मात्रा में बारूद का इस्तेमाल किया गया था। विस्फोट इतना जबरदस्त रहा कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन पर सवार ड्राइवर समेत सभी 11 जवान शहीद हो गए। सूचना मिलते ही जिला एवं संभाग मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स घटना स्थल की ओर रवाना कर दिए गए हैं। जंगलों में हमलावर नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस भीषण नक्सली वारदात की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि नक्सलियों को उनकी इस कायराना करतूत की सजा हर हाल में दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को फोन कर उनसे घटना का ब्यौरा लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि नक्सलियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। उधर बस्तर प्रवास के सिलसिले में जगदलपुर आए भारतीय जनता पार्टी के छ्ग प्रभारी ओम माथुर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने इस घटना को राज्य सरकार की नाकामी करार दिया है। उन्होंने कहा कि छ्ग में नक्सली टॉरगेट किलिंग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने नक्सल हिंसा की घटना में जवानों की शहादत पर गहरादुःख व्यक्त किया
अरनपुर घटना की कड़ी निंदा की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 डीआरजी जवानों एवं एक वाहन चालक की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। श्री बघेल ने माओवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीदों के परिवारों के साथ हैं।
विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत को किया नमन
नक्सली हमले को बताया कायराना करतूत

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दंतेवाड़ा थाना अरनपुर में नक्सली हमले में डीआरजी के 9 जवान तथा 1 ड्राइवर की शहादत पर नमन करते हुए दुख व्यक्त किया है। डॉ महंत ने कहा कि नक्सलियों की यह कायराना करतूत है, इस प्रकार की घटना उनकी हताशा का प्रतीक है। आशा है केंद्र सरकार व राज्य सरकार जल्द ही साझा प्रयास से नक्सल समस्या का निराकरण करेंगे। दिवंगत शहीदों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
राज्यपाल ने नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शहीद जवानों को श्रद्धंाजलि देते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।
सीएम भूपेश बघेल कर्नाटक दौरा स्थगित,कल जाएंगे दंतेवाड़ा, नक्सली हमला को लेकर करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना कर्नाटक दौरा स्थगित कर दिया है। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दंतेवाड़ा जाकर खुद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और ज़मीनी स्थिति का आंकलन करेंगे। नक्सली हमला होने पर सीएम भूपेश बघेल सख्त हो गए है. लगातार अधिकारियो के साथ बैठक ले रहे है।
नक्सली हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन, सीएम ने कहा नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आज बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. शहीद हुए जवानों में 11 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर आईडी हमला हुआ। हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि और फोर्स को बुला लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ ष्टरू से बात करके दंतेवाड़ा जç¸ले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त 10 डीआरजी (जç¸ला रिजर्व गार्ड) जवानों की जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ ष्टरू को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
दंतेवाड़ा नक्सल हमलेपर बोले डॉ. रमन सिंह
दंतेवाड़ा नक्सल हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि इंटर स्टेट जॉइंट ऑपरेशन और सर्च ऑपरेशन को बढ़ाने की जरूरत है। कांग्रेस सरकार बार-बार बोलते हैं कि नक्सलवाद समाप्ति की ओर है लेकिन इस तरह की बड़ी-बड़ी घटनाएं होती जा रही हैं। अच्छा होगा कि शक्ति और लगाएं।
अरुण साव ने 11 डीआरजी जवानों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला में अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस घटना पर गहन दुःख व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा से बस्तर में चहुँओर आतंक का माहौल है। नक्सलियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है। साव ने कहा कि बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और ट्वीट कर लिखा – दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
11 डीआरजी जवानों की शहादत पर देश में शोक की लहर
नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में जवानों की शहादत पर पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी शोक जताया है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है. इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नक्सलवाद को कुचलने के लिए सभी सरकारों को तत्काल सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
खड़गे का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान में,एक कायराना हमले में हमारे 1१ डीआरजी जवान एवं एक चालक की शहादत बेहद दुःखद है। वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि।हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। छतीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी दौर में है,हमारी सरकार इसमें जीत हासिल करेगी।
जेपी नड्डा का ट्वीट
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। राष्ट्र आपके सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में समस्त देशवासी आपके साथ हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply