मनेन्द्रगढ़ 26 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया, प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ता तहसीलदार कार्यालय जे नजदीक धरना स्थल में एकत्रित हुए और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रर्दशन किया, इस दौरान कार्यालय के समक्ष पुलिस से झूमा झटकी भी हुई,भाजयुमो का आरोप है कि भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं के साथ छल कर रही है. बेरोजगारी भत्ता देना ही है, तो ? 2500 प्रति महीने के अनुसार एक बेरोजगार को साढ़े 4 साल में 1 लाख 30 हजार रूपये दिया जाए वही बेरोजगारी भत्तो के नियम को सरल करने की मांग भी की, गौरतलब है की प्रदेश के भूपेश सरकार ने चुनाव के पहले जनता से 36 वादे किए थे. जिसमें से एक वादा बेरोजगारी भत्ता और 10 लाख नौकरी प्रदान करने का था, वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता देने में प्रदेश सरकार युवाओं के साथ भेदभाव कर रही है वही 10 लाख रोजगार देने का वादा भी अधूरा है. विधानसभा में सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि सिर्फ 18 हजार रोजगार ही दे पाए हैं, भाजयुमो का कहना है की झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई है, जिसे सत्ता से बाहर करेंगे, भाजयुमों यह आरोप भी लगा रही है कि राज्य सरकार द्वारा नियमों के फेर में युवाओं को उलझाया जा रहा है।युवा मोर्चा जिला संयोजक अनमोल झा,विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा विराट प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राम लखन एवं वीरेंद्र सिंह राणा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील सिंह, युवा मोर्चा जिला महामंत्री हिमांशु श्रीवास्तव, धीरज मोर्य, आनंद ताम्रकार, अलिक सिंह, जलील साह, धर्मपाल सिंह टेकाम, संजय यादव, रवि सिंह, संस्कार सिंह, अनीश सिंह, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चाआदित्य अग्रवाल एवं लगभग 500 युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
