अम्बिकापुर@बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजयुमो ने किया रोजगार कार्यालय का घेराव

Share

अम्बिकापुर,26 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। बेरोजगारी भत्ता को लेकर बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रोजकार कार्यालय का घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस व भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग को तोड़ कर रोजगार कार्यालय में ताला लगाकर बेरोजगार कार्यालय का बोर्ड लगाया।
बेरोजगारी भत्ता को लेकर सरगुजा रोजगार कार्यलय का घेराव भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य रुप से युवा मोर्चा संभाग प्रभारी जितेंद्र देवांगन, जिला प्रभारी विकास झा, सरगुजा के वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भजयुमो ने कह कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में अंकित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए देने का वादा के वादाखिलाफी के विरोध में रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया है। घेराव में पुलिस से झूमा- झटकी के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग को तोड़ कर रोजगार कार्यालय में ताला लगाकर बेरोजगार कार्यालय का बोर्ड लगाया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह ने कहा कि युवाओं की आवाज भारतीय जनता युवा मोर्चा बन कर उभरा है और युवाओं के आक्रोश से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार आने वाला चुनाव में उखड़ जाएगी। घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए सरगुजा संभाग के प्रभारी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन ने कहा कि सरकार के 4.5 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी बेरोजगार युवाओं को उनका भत्ता नहीं दिया तथा अब 1 अप्रैल 2023 से उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जा रही है वह भी तमाम तरीकों से उलझन भरे नियमों के साथ सरकार की छलावा पूर्ण मानसिकता को दर्शाती है। शासन द्वारा घोषित 7 प्रकार की अपात्र शर्तो के नियमों की उलझनो के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत युवा बेरोजगारी भत्तो को प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे जिसके विरोध में आज रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी विकास झा ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, उसने सिर्फ और सिर्फ युवाओ को छलने का काम किया है, कांग्रेस ने भले ही अपने लोक-लुभावन वादे से अकर्षित कर वोट हासिल कर सरकार बना लिया, लेकिन सरकार बनते ही केवल व केवल युवाओ के साथ धोखा किया, आने वाले चुनाव में सभी युवा एक जुट होकर सरकार को आईना दिखने का काम करेंगे 7 सरगुजा की बहुत बड़ी विडंबना है रोजगार कार्यालय के बगल में ही मदिरा दुकान संचालित हो रहा है यह सरगुजा जिले के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि सरकार केवल युवाओं के साथ छलावा कर रही है। यह सरकार रोजगार व बेरोजगारी भत्ता दोनों ही विषय में पुर्णत: विफल हो चुकी है। सरगुजा जिला में 90 हजार बेरोजगार पंजीकृत है, जिसमे केवल 600 लोग को बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र की सूची में डाला गया है जो की शर्मनाक कृत्य है। जिसके विरोध में युवाओं को अपना हक दिलाने भत्ता व रोजगार जैसे गंभीर विषय को लेकर युवा मोर्चा के सभी युवा साथियों के साथ आज रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया है और अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो आगे भी युवाओं के हक में हमारी लड़ाई जारी रहेगी। घेराव कार्यक्रम में भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे, विकास पांडेय, कैलाश मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजीव वर्मा व अंशुल श्रीवास्तव ने किया। घेराव में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply