कोरबा, 25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन के आव्हान पर भाजपा के मार्गदर्शन और भाजयुमो ने छाीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा ठगे गये बेरोजगारों के बेरोजगारी भाा हेतु भारतीय जनता पार्टी युवा ने कोरबा तानसेन चौक (आईटीआई)में विशालकाय सभा कर सरकार पर जमकर हमला बोला। रामपुर विधायक और पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी भ्रष्टा सरकार मैंने पचास साल में नही देखा सभी तरफ लूट मची है। शराब बंदी को लेकर जमकर हमला बोला ढ्ढ उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाया और कहा कि मैं जब गृह मंत्री था तब महिलाएं मुझे शराबबंदी को लेकर पूछती थी तब मैं कहता था मुख्यमंत्री ही मेरी बात नही सुनते। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, वरिष्ठ नेता केदारनाथ अग्रवाल,पंकज सोनी, नरेंद्र देवांगन, अजय राठौर, पंकज ध्रुवा, हरीश थरवानी, केसर भार्या, जगदीश अग्रवाल, डॉक्टर विजय राठौर, नरेंद्र अहीर, हीरा पंजवानी, नरेश टंडन सहित भाजयुमो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
