बैकुण्ठपुर @आम आदमी पार्टी के कोरबा लोकसभा प्रभारी बने डॉ आकाश जायसवाल

Share

  • छत्तीसगढ़ के 11 में से 9 लोकसभा प्रभारियों की हुई नियुक्ति
  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने जारी किए आदेश
  • शनै शनै मंचो पर स्थान मिलना पार्टी की लोकप्रियता के लिए हो रहा कारगर

बैकुण्ठपुर 25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संदीप पाठक और पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी संजीव झा तथा छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी द्वारा छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 9 लोकसभा सीटों के प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के पटना क्षेत्र के निवासी डॉ आकाश जायसवाल को कोरबा लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है। जिससे उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। ज्ञातव्य हो कि गुजरात चुनाव के पश्चात आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हो गया है। और यह पार्टी एकमात्र ऐसी क्षेत्रीय पार्टी थी जिसकी एक साथ 2 राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है। धीरे-धीरे पार्टी का विस्तार पूरे देश में हो रहा है, और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी राज्यों में पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर है, और बड़ी तेजी से हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के सदस्यता ले रहे हैं। धीरे-धीरे ही सही आम आदमी पार्टी की चर्चा लोगों की जुबान में अपना स्थान बना रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी चुनाव में यह पार्टी अपना कितना प्रभाव और प्रभुत्व छत्तीसगढ़ राज्य में जमा पाती है। क्योंकि इससे पहले भी तीसरे मोर्चे की कवायद कई बार हो चुकी है, परंतु अभी तक सफलता नहीं मिली है। हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि आम आदमी पार्टी ने अभी तक उन्हीं राज्यों में, उन्हीं स्थानों में अपना प्रभाव जमाया है, जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार रही है। और बड़ी तेजी से आम आदमी पार्टी कांग्रेस का विकल्प बनकर उभरी है।
सार्वजनिक मंचों में पार्टी प्रवक्ताओं को स्थान मिलना पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है
डॉ आकाश जायसवाल बैकुंठपुर विधानसभा में कोरिया जिला सचिव का पद संभाल रहे एवं वर्तमान में कोरबा लोकसभा के प्रभारी नियुक्त हुए, डॉ आकाश जायसवाल का कहना है कि सार्वजनिक मंचों पर और न्यूज़ चैनलों के लाइव डिबेट कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं को स्थान मिलना छत्तीसगढ़ में पार्टी की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ दिनों में न्यूज़ चैनलों द्वारा आयोजित लाइव डिबेट कार्यक्रमों में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं को प्रमुखता से आमंत्रित किया गया था, और उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया गया। जिससे यह परिलक्षित होता है कि कहीं ना कहीं आगामी चुनाव में पार्टी अपना असर स्थापित करने में कामयाब होगी। गौरतलब बात यह है कि विगत दिनों बैकुंठपुर विधानसभा के लाइव डिबेट कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी ने प्रमुखता से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। और दबी जुबान में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता की शैली भी लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बना रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply