- रश्मि नर्सिंग होम मे ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा के मौत का मामला
- फोरेंसिक टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ रश्मि नर्सिंग होम पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से किया निरीक्षण
सूरजपुर,25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। बीते पांच अप्रैल को जिला मुख्यालय से सटे ग्राम तिलसिवां स्थित रश्मि नर्सिंग होम मे ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि कुमार एवं स्टाफ नर्स मौसम तिर्की व अंजली भगत के विरुद्ध धारा 304 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज किये जाने के बाद सोमवार को फोरेंसिक टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ रश्मि नर्सिंग होम पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने कुछ दवाईयां भी बरामद की है।
बता दें कि रश्मि नर्सिंग होम में बीते पांच अप्रैल को गर्भवती महिला के ऑपरेशन से प्रसव में बच्चे के मृत होने के साथ ही उसी रात महिला की मौत हो जाने के मामले में महिला के स्वजनों द्वारा महिला चिकित्सक डॉक्टर रश्मि कुमार एवं नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शुरुआत से ही कार्यवाही की मांग की जा रही थी। इस मामले में महिला चिकित्सक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। वही इस मामले में जांच टीम का प्रतिवेदन मिलने पर कलेक्टर सूरजपुर में मामले में डॉ रश्मि कुमार के निलंबन के लिए हेल्थ सेक्रेट्री को पत्र लिखा है। इधर इसी मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीएमएचओ ने दो स्टाफ नर्सों के निलंबन हेतु संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा को पत्र लिखा है। अभी तक निलंबन आदेश यहां नही पहुंचा है। इस मामले में पांच सदस्यीय चिकित्सको की जांच टीम का प्रतिवेदन मिलने के साथ ही मार्ग जांच में लापरवाही की पुष्टि होने पर कोतवाली पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि कुमार व दो नर्स के विरुद्ध धारा 304 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था।
फोरेंसिंक टीम ने की जांच पड़ताल
इस मामले में सोमवार को फोरेंसिक अधिकारी कुलदीप कुजूर ने सुरजपुर टीआई प्रकाश राठौर व पुलिस टीम के साथ घटना के बाद से सील रश्मि नर्सिंग होम पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। उसके बाद कुछ दवाईयां भी बरामद की।
पूरा मामला एक नजर में…
विगत 3 अप्रैल २०२३ को रामानुजनगर लाक के ग्राम भुनेश्वर पुर भकमा निवासी गर्भवती महिला पूजा साहू पति राम नारायण साहू 22 वर्ष को प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया था। जहां करीब डेढ़ दिन उसका उपचार ही किया गया। आराम नहीं मिलने पर स्वजनों द्वारा उसे अंबिकापुर रिफर करने की मांग की गई, लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि कुमार कहने पर स्वजन महिला को प्रसव के लिए चार अप्रैल को रश्मि नर्सिंग होम ले गए। जहां पांच अप्रैल को ऑपरेशन के बाद बच्चा मृत पैदा होने की जानकारी दी गई और उसी रात महिला की भी मौत हो गई थी।