अंबिकापुर@दीवार पर हस्त चिन्ह लगाकर दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

Share


अंबिकापुर,25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 28-29 के निवासियों के साथ स्वच्छता संबधी चर्चा हेतु वार्ड सभा का आयोजन पुलिस लाइन कॉलोनी में किया गया। इस सभा में स्वच्छता प्रश्नोारी, रगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वार्ड सभा में सर्वप्रथम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा नगर स्वच्छता के महत्व एवं नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही अपील की गई है कि आप सभी के सहयोग से हमेशा अंबिकापुर स्वच्छता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। इस भावना को हमेशा बनाए रखना और स्वच्छता दीदियों को सहयोग करना, वार्ड में सफाई बनाए रखना है। मंगलवार को वार्ड सभा में नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला द्वारा वार्ड सभा को संबोधित करते हुए आयुक्त को इस स्वच्छता कार्यक्रम हेतु पुलिस लाइन का चयन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही बताया गया की पुलिस लाइन के इस आवासीय परिसर में सदैव वार्डवासी स्वच्छता में सहयोग करते हैं और आगे भी इस प्रकार की सहभागिता रहेगी। इसका परिणाम अंबिकापुर की स्वच्छता रैंकिंग में नजर आता है। वार्ड पार्षद अजय सिंह ने वार्डवासियों से स्वच्छता दीदियों को निरंतर सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। इस दौरान वार्ड सभा में वार्ड में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले 5 नागरिकों व प्रतियोगिता में भाग लेने वालें 5 बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही जो पूर्व में सहयोग नहीं करते थे उन्हें समझाया गया और स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के समाप्ति पर वार्ड के एक दीवार को नागरिक सहभागिता दीवार के रूप में सभी ने हस्त चिन्ह लगाकर स्वच्छता शपथ लिया गया। इस वार्ड सभा में स्वच्छता दीदी सहित वार्ड के नागरिक गण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply