अंबिकापुर,25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। इनोवा वाहन में एक व्यक्ति द्वारा नशीले इंजेक्शन की परिवहन कर खरीद बिक्री की जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने शहर के मौलवी बांध के समीप छापेमारी कर 180 नग नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से इनोवा वाहन को भी जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आईजी राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” के तहत नशीले पदार्थों के खरीद फरोख्त एवं तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा आस-पास के छेत्रों में नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री करने वालों संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी। जो घटना दिनांक 25 अपै्रल को पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि मौलवी बांध के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्नोवा वाहन में आकर नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया जो अपना नाम मो. याक¸ूब साकिन मोमिनपुरा का होना बताया, उक्त संदेही की तलाशी लेने पर आरोपी के कजे से 180 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया हैं, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा नशीला इंजेक्शन के बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, घटना मे प्रयुक्त इन्नोवा वाहन जप्त किया गया हैं आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, संजय तिवारी, रमेश राजवाड़े शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …