अंबिकापुर@भालू ने युवक पर किया हमला, जान बचाने चढ़ गया पेड़ पर

Share


अंबिकापुर,25 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। हंसुली जंगल में मंगलवार की सुबह भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक सोमवार को सेमरडीह गांव में बारात गया था। वह मंगलवार की सुबह शौच के लिए सेमरडीह गांव से करीक एक किमी दूर हंसुली जंगल की ओर गया था। वहीं पर भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। जंगल बस्ती से लगे होने के कारण ग्रामीणों ने देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े। सूचना पर पहुंचे फॉरेस्ट गार्डों ने वाहन से इलाज के लिए घायल युवक को धौरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार असन्त दास पिता सकलू दास उम्र 25 वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्रके ग्राम बांसपारा का रहने वाला है। वह सोमवार को गांव से सेमरडीह बारात गया था। मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे वह शौच के लिए ग्राम सेमरडीह से करीब 1 किमी दूर हंसुली जंगल की ओर गया था। जंगल में ही झाड़ी से निकाल कर एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने उसके सिर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। इस दौरान युवक अपनी जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया। मौका मिलते ही युवक अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। इधर कुछ देर तक भालू पेड़ के नीचे युवक का इंतजार करता रहा। जंगल बस्ती से लगे होने के कारण ग्रामणों की नजर हमला कर रहे भालू पर पड़ गई थी। युवक को बचाने के लिए ग्रामीण लाठी डंडा लेकर वहां पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख भालू वहां से भाग गया। इधर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी क्षेत्र के रंजर अकांक्षा लकड़ा व डिप्टी रेंजर अंशुमाला टोप्पो को दी। इन्होंने तत्काल फॉरेस्ट गार्ड अशोक शुक्ला व मनीष को मौके पर भेजा। दोनों फॉरेस्ट गार्डों ने वाहन से इलाज के लिए घायल युवक को धौरपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply