अम्बिकापुर,@उप चुनाव के मद्देनजर जागव वोटर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जारी

Share


16 पंचों हेतु होने हैं उप चुनाव

अम्बिकापुर,24 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय निर्वाचन के तहत् उपचुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि इन पंचायतों में जहां पर उपचुनाव होना है, वहां पर जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को शत्-प्रतिशत वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी तत्वाधान में विकासखण्ड अम्बिकापुर में विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री कमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही विकासखण्ड सीतापुर में विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री प्रेम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्कूल छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी (जाबो) श्री गिरीश गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले के अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत कुनियाकला, सरईटिकरा, सुखरी, लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत गणेशपुर, लहपटरा, लटोरी, उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत पुटा, बुले एवं सीतापुर जनपद के ग्राम पंचायत आरा, सूर, को मिलाकर कुल 16 पंचों का उप चुनाव होना है। इन ग्राम पंचायतों में जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत् विकासखण्ड अम्बिकापुर में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में बी.एल.ओ. के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला व जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने समस्त विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री एम.सिद्धिकी, रजनीश मिश्रा, अभिलाष खरे, प्रीति तिवारी, विवेक सिंह, रमेश कुमार उपस्थित थे।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply