Breaking News
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

सूरजपुर@अथर्व तिवारी को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता,क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई

Share


सूरजपुर,24 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल कक्षा 6 वीं की प्रवेश परीक्षा में सूरजपुर के अथर्व तिवारी ने सफलता हासिल की है। सैनिक स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराना अभिभावकों का सपना होता है। कारण यहां की बेहतर शिक्षा व्यवस्था, अनुशासन और पासआउट होने वाले बच्चों का शानदार कैरियर लोगों को आकर्षित करता है। देशभर के सैनिक स्कूलों में दाखिले आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होते हैं। यह प्रवेश परीक्षा प्रत्येक वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। सैनिक स्कूल में दाखिले हेतु छात्रों की परीक्षा में परफार्मेंस और मेडिकल फिटनेस को देखकर किये जाते हैं। आल इंडिया स्तर की इस परीक्षा में अथर्व की इस कामयाबी से उनका परिवार,रिश्तेदार और क्षेत्र के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अथर्व के पिता सुनील दा तिवारी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही ये एनसीसी अधिकारी के पद का निर्वहन भी कर रहे हैं। इनकी माता श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी गृहिणी हैं। अथर्व सूरजपुर के प्रतिष्ठित नागरिक कृष्ण दा तिवारी एवं सुभद्रा तिवारी के पौत्र और छाीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विमलेश दा तिवारी के भतीजे हैं। अथर्व ने अपनी कड़ी मेहनत से सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार के साथ सूरजपुर जिले का नाम रोशन किया है। पढ़ाई के साथ-साथ अथर्व खेलकूद में भी अच्छी रुचि रखते है। अथर्व ने अपनी इस उपलçध का श्रेय अपने गुरूजनों और माता-पिता के साथ अचीवर्स पॉइंट एकेडमी अम्बिकापुर कोचिंग सेंटर के संचालक आशीष सिन्हा सर को दिया ।अचीवर्स पॉइंट एकेडमी के संचालक आशीष सिन्हा ने कहा कि अथर्व की लगन और मेहनत ने ही आज इन्हें उनको उज्ज्वल भविष्य की ओर पहुंचाया हैं। उनके सैनिक स्कूल में चयनित होने पर एकेडमी के सभी शिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं दीं गई । वहीं अथर्व के माता-पिता ने एकेडमी के सभी शिक्षकों का आभार जताया। उनकी इस उपलçध पर प्रोफेसर डॉ.अशोक शर्मा,दयानंद चौबे, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल,गोपाल साहू, गौतम शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply