कोरबा,@जिले में नहीं थम रहा सडक¸ हादसों का क्रम,एक की गई जान,तीन हुए घायल

Share


कोरबा,23 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में सडक¸ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग सडक¸ हादसों में जहां एक व्यक्ति की जान चली गई, वहीं तीन लोग घायल को गए हैं। जिला कलेक्टर भी हादसों को रोकने सख्त निर्देश दे चुके हैं। इसके बाद भी घटित होने वाले हादसों में लोगों की मौत हो रही है। पहली घटना कटघोरा-बिलासपुर फोरलेन पर बीती रात तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे बाइक चला रहे ग्रामीण युवक की मौत हो गई। पीछे बैठी दो महिला घायल हैं। कटघोरा अंतर्गत कुटेलामुड़ा निवासी मोहनीश गोड़ (21) परिवार की अनंद बाई व समारिन बाई को बाइक में बिठाकर नानपुलाली गांव में निवासरत रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। जहां से वे रात में वापस अपने घर के लिए रवाना हुए। करीब 9.30 बजे उनकी बाइक पाली-कटघोरा फोरलेन पर माखनपुर के पास पहुंची इस दौरान ट्रक सीजी-04-एचएस-3550 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे मोहनीश की मौत हो गई। वहीं अनंद बाई, समारिन बाई घायल हो गए । डायल 112 की टीम ने अस्पताल दाखिल कराया। मामले में पाली पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक फोरलेन बनने के बाद मार्ग पर भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजर रही है, जिस कारण अक्सर इस तरह के हादसे हो रहे हैं। मार्ग में ऐसे कई जगह हैं, जहां गति अवरोधक बनाने की आवश्यकता है। इसी तरह दूसरा मामला कोरबा-चांपा मार्ग पर भिलाई खुर्द के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार एक युवक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस्ती वासियों में आक्रोश है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply