कोरबा@मुख्य अभियंता ने सब स्टेशन का किया निरीक्षण

Share


कोरबा,23 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। बिलासपुर विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता श्रीधर बिलासपुर से कोरबा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरबा वृा के अंतर्गत संभाग के फील्ड और ऑफिस अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों की बैठक लेकर बंद व खराब मीटर को बदलने , उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच, मीटर रीडिंग व बिलिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खरमोरा 132 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण और बैठक के दौरान श्रीधर ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान की कार्यवाही तेज करने निर्देश दिए । उन्होंने विद्युत विकास एवं विभागी कार्यों के प्रगति पर विशेष समीक्षा की। इस दौरान आरडीएसएस के तहत होने वाले कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए कहा है। विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत निगरानी रखते हुए व्यवधान के तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अधीक्षण अभियंता पी.एल सिदार, कार्यपालन अभियंता बीबी नेताम, कटघोरा डी.ई राजेश चौहान, शहरी डी.ई अनुपम सरकार, ए.ई रमेश बिसेन सहित ए.ई व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply