डिब्रूगढ़@डिब्रूगढ़ जेल लाया गया अमृतपाल

Share


अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह मोगा जिले के रोडे से गिरफ्तार किया गया
डिब्रूगढ़,23 अपै्रल,2023 ( ए)।
खालिस्तानी अलगाव वादी अमृत पाल सिंह को पंजाब में गिरफ्तारी के बाद रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच असम के डिब्रूगढ़¸ केंद्रीय जेल लाया गया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के बठिंडा हवाई अड्डे से डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर उतारा गया। पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख के साथ डिब्रूगढ़ पहुंची। मोहनबारी हवाई अड्डे पर असम पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टीम पहले से ही मौजूद थी। हालांकि असम पुलिस ने अमृतपाल के डिब्रूगढ़ पहुंचने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बीच केंद्रीय जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पहले से ही बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन रविवार को और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।
आम लोगों को जेल के पास जाने की इजाजत नहीं है। अमृतपाल सिंह के करीबी पापलप्रीत और चाचा हरजीत सिंह सहित नौ अन्य सहयोगी पिछले महीने से डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद हैं।
18 मार्च से फरार चल रहे 30 वर्षीय अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह मोगा जिले के रोडे से गिरफ्तार किया गया जो जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है। भिंडरावाले भारतीय सेना के 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारा गया था। फरवरी में अमृतपाल तब चर्चा में आया जब उसके नेतृत्व में भीड़ ने पुलिस के साथ संघर्ष किया और अमृतसर के पास एक पुलिस स्टेशन का घेराव कर अपने एक साथी को रिहा करने की मांग की, जिसे अपहरण के एक कथित मामले में हिरासत में लिया गया था। खूनी संघर्ष में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
चाहते तो 17 मार्च को ही पकड़ लेते, लेकिन तब गोलियां चलानी पड़ती, अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले सीएम मान
वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृत पाल सिंह की गिरफ्तारी पर अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया है। सीएम मान ने कहा कि हमने अमृतपाल सिंह पर एक्शन लिया है। पुलिस को जैसे ही अमृतपाल के बारे में इनपुट मिले तुरंत कार्रवाई की गई। सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने बडे ही संयम से काम लिया है। इस ऑपरेशन में सहयोग के लिए जनता का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि मैं पूरी रात नहीं सोया और ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी लेता रहा। हम एजेंडा वाली राजनीति नहीं करते हैं। पंजाब के भाईचारे में आंच नहीं आने देंगे।
भगवंत मान ने कहा कि 18 मार्च को भी अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती थी लेकिन गोली चलानी पड़ती, इसलिए पंजाब पुलिस ने काफी संयम बरता। उन्होंने पंजाब पुलिस की पूरे ऑपरेशन के लिए पीठ भी थपथपाई।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को 36 दिन बाद गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह अपने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 6.45 मिनट पर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिस समय अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की गई उस समय वो मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारे में था।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply