जांजगीर/चांपा@दुल्हन से शादी करने बारात लेकर अस्पताल पहुंच गया दूल्हा

Share


अनोखी शादी का गवाह बने डॉक्टर और नर्स
जांजगीर/चांपा 22 अप्रैल 2023।
आप सभी ने विवाह फिल्म तो देखी होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस बुरी तरह जल जाती है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। दुल्हन के परिवार को लगता है कि अब शादी नहीं होगी लेकिन अचानक एक्टर बारात लेकर अस्पताल पहुंचता है और दुल्हन से वहीँ शादी कर लेता है। ये वाक्या अब तक हमने फिल्म में ही देखा था लेकिन अब असल में भी ऐसा देखने को मिला है।
ये नजारा और कहीं नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला में देखने को मिला। इस अनोखी शादी का गवाह बना अस्पताल और वहां के डॉक्टर, नर्स। दूल्हे ने अस्पताल में परिजन, डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ के सामने दुल्हन के साथ 7 फेरे लिए। जिसकी चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है। हर कोई इस शादी की तारीफ कर रहा है।
दरअसल ये सब युवती की तबीयत बिगड़ने के चलते हुआ है। बैजलपुर की रहने वाली रश्मि उर्फ लक्ष्मी पिता अगरदास महंत की शादी सक्ती जिले के परसाडीह गांव निवासी राज उर्फ बंटी से तय हुई थी। दोनों की शादी 20 अप्रैल को होनी थी। लेकिन कुछ दिन पहले लड़की की तबीयत बिगड़ गई।
युवती को शहर के श्री नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां जांच करने पर पता चला कि रश्मि की बड़ी आंत में छेद है, डॉक्टरों ने कहा कि समय रहते अगर ऑपरेशन नहीं करवाया जाता है तो लड़की को दिक्कत हो सकती है। इसके बाद लड़के वालों ने ही लड़की को अस्पताल में भर्ती कराकर ऑपरेशन कराने का फैसला लिया। गुरुवार को दूल्हा बारात लेकर अस्पताल पहुंच गया। जहां पूरे विधि विधान के साथ शादी हुई।
शादी की सभी रस्में अस्पताल में ही पूरी की गई। इस नेक काम में अस्पताल प्रबंधन ने सभी का सहयोग किया और दूल्हे और उसके परिवार की जमकर सराहना की। बताया जाता है कि पत्नी घर पर रहती है वहीँ पति किसानी का काम करता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply