बिरनपुर हिंसा मामले में सोशल मीडिया में किया था पोस्ट
बिरनपुर,22 अप्रैल 2023 (ए)। बिरनपुर घटना से संबंधित हेट स्पीच की शिकायत के एफ आईआर दर्ज की गई है. मामला सिविल लाइन थाने का है . भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने आपने सोशल अकाउंट में घर में आग लगने वाले वीडियो में आपत्तिजनक शब्द लिखकर पोस्ट शेयर किया था।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभांकर द्विवेदी के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कर ली गई है. भाजपा नेता ने बिरनपुर घटना पर आपने फसेबाक अकाउंट पर वीडियो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. वही इस मामले में कांग्रेस के प्रवकतो ने पुलिस ने शिकायत की थी जिसके बाद कुछ भाजपा नेताओ को नोटिस भी जारी कर सब को थाने तालाब किया, नोटिस के जवाब देने के बाद जांच की गई और फिर सिविल लाइन थाने में भाजप के युवक नेता शुभांकर द्विवेदी के विरुद्ध सोशल मीडिया में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा वैमनस्यता बढ़ाने के पोस्ट करना पाए जाने पर अपराध कायम किया गया है. शुभांकर द्विवेदी और भी थाने में आपराधिक मामले दर्ज है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …