पुंछ हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर,22 अप्रैल 2023 (ए)।कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ में शहीद हुए 5 जवानों को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि आंतकी हमले की एनआईए जांच कर रही है। तो फिर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करना बंद करें।
इस मामले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब पुंछ आतंकी हमले की जांच शुरू हो गई है तो उन्हें निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। मै जानता हूं कि वे दोष निर्दोष लोगों पर डालेंगे, इसलिए मै नहीं चाहता कि निर्दोष लोग पीडç¸त हों।
इससे पहले फारूक अब्दुल्ला इस मामले पर बोले कि जम्मू कश्मीर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को उन खामियों पर गौर फरमाना चाहिए। वह क्षेत्र जहां हमला हुआ वो सीमा से काफी लगा हुआ है। वहां सुरक्षा चूक हो सकती है। इसकी जांच करनी चाहिए।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में 5 जवाद शहीद हो गए। ये ग्रेनेड हमला के चपेट में आने से गाड़ी में बैठे जवानों की मौत हो गई। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।
वहीं, एनआईए की टीम ने घटना स्थल का दौरा कर उस वाहन और इलाके का निरीक्षण किया जिस पर हमला किया गया। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, एडीजीपी मुकेश सिंह सहित पुलिस और सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इस अभियान की समीक्षा की है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …