Breaking News

अंबिकापुर@अक्ती तिहार की विशेषता एवं अन्न के उपयोगिता की दी गई जानकारी

Share


अंबिकापुर,22 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में अक्ती तिहार 2023 का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में 22 अपै्रल को किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. आरबी तिवारी अधिष्ठाता के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. एसके सिन्हा के कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजय तिर्की महापौर नगरपालिक निगम उपस्थित रहे। इस पर्व की गरिमा के अनुरूप बैगा द्वारा पूजन, पठन-पाठन के बाद धान एवं मक्का के बीजों की बुवाई खेतों में की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजय तिर्की महापौर द्वारा छाीसगढ़ की गरिमा पर्व अक्ती तिहार की विशेषता एवं अन्न के उपयोगिता से अवगत कराया साथ ही उन्होंने अन्न से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के महता बताए।
उपसंचालक कृषि पीएस दीवान एवं सूरजपुर जिले के उपसंचालक कृषि प्रदीप एक्का द्वारा अन्न के उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया एवं डॉ. जीपी पैकरा द्वारा किसानों को मधुमक्खी की खेती के महत्व एवं उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। डॉ. राजेश चौकसे द्वारा मिट्टी की उपचार एवं कौन-सी मिट्टी किस फसल के लिए उपयुक्त है इस विषय पर प्रकाश डाला गया। डॉ. जितेन्द्र तिवारी द्वारा अल्प प्रयुक्त फसल की जानकारी दी गई। कृषकों को प्रदर्शनी का भ्रमण एवं कृषि आदान सामग्री का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में कृषकों का प्रक्षेत्र भ्रमण डॉ. एसआर दुबोलिया, डॉ. सचिन जायसवाल एवं यमलेश निषाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पीके भगत, डॉ. केएल पैकरा, डॉ. किरण तिग्गा, डॉ. रंजीत, डॉ. जहार सिंह, डॉ. नीलम चौकसे, डॉ. पीएस राठिया, डॉ. प्रीतान्शा भगत, बिरेन्द्र तिग्गा, डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, वैभव जायसवाल, आर्यमा भारती, डॉ. आरएस सिदार, हरीश पाण्डेय, यमलेश निषाद, एपी यादव, डेविड खेस, लिली रश्मि एक्का, देवेन्द्र पैकरा, डॉ. अखिलेश लकड़ा, विकास साहू उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा @एनटीपीसी के धनरास राखड़ डेम से उड़ रही राख से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया आंदोलन

Share कोरबा 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन …

Leave a Reply