Breaking News

कोरबा@शिक्षकों ने बाबूओं के साथ मिलकर किया सवा करोड़ का गोलमाल,एफआईआर दर्ज

Share


-राजा मुखर्जी –
कोरबा,2१ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। जिला शिक्षा विभाग किसी ना किसी बात को लेकर आए दिन सुर्खियों में बना रहता है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें जिले के शिक्षक सहित अन्य लोगों ने शासन को ही सवा करोड़ का चूना लगा दिया। अब जब इसका खुलासा हुआ और मामले की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने एक दर्जन शिक्षक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 420, 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। यह मामला पाली लाक के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार के सहायक ग्रेड-03 (बाबू) ऋषि कुमार जायसवाल सहित शिक्षा विभाग के अन्य लोगों ने शासन को एक करोड़ से अधिक की राशि का चूना लगाया है। बताया जाता है कि इस राशि को डकारने के लिए पूरा गिरोह काम कर रहा था। जब मामला सामने आया और इसकी जांच उप संचालन शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई तो मामला सही पाया गया। अब मामले की लिखित शिकायत हरदीबाजार चौकी पुलिस को की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बाबू ऋषि जायसवाल, प्रभारी प्राचार्य व्यास नारायण समेत सोमनाथ भारद्वाज, सुरेंद्र पाटले, भोपाल सिंह, विक्की यादव, मनीष देवांगन, दिनेश कुमार, संजू यादव, नितेश कुमार, रतन कुमार, कृष्ण जगत के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। इस मामले का पर्दाफाश पहले ही हो गया था और मामले की जांच की जा रही थी। बताया गया है कि हरदीबाजार के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर से कटघोरा के उप कोषालय से लगभग सवा करोड़ रुपये निकालने की शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए शिक्षा विभाग ने एक टीम का गठन किया था। जांच में सरकारी खजाने से राशि निकालने को लेकर गंभीर अनियमितता सामने आई । इसे देखते हुए संयुक्त संचालक बिलासपुर को अवगत कराया गया। बिलासपुर स्थित कार्यालय के आदेश पर विशेष टीम बनाकर इस मामले की जांच शुरू की गई द्ग1ड्डद्व कई प्रकार की गंभीर अनियमितता सामने आई है। अब पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply