जारी किया लुकआउट नोटिस
लखनऊ,21 अप्रैल 2023 (ए)। माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। काफी दिनों से फरार चल रही अफ्शा की पुलिस तलाश कर रही है। छापामारी के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। गाजीपुर और मऊ जनपद में दर्ज कई मुकदमों में फरार चल रही अफ्शा पर गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार और मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
