कुख्यात आतंकी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की मैग्जीन जारी कर कहा अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेंगे…
नई दिल्ली ,21 अप्रैल 2023 (ए)। अतीक और अशरफ हत्या मामले में बड़ी आतंकी धमकी मिली है. अल-कायदा ने अतीक की हत्याकांड का बदला लेने की धमकी दी है. आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नोंकी मैग्जीन जारी कर कहा कि इस हत्याकांड का बदला लेंगे. कुख्यात आतंकी संगठन की इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं।
अल-कायदा ने दी
अतीक की हत्याकांड का बदल लेने की धमकी
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. पुलिस की सुरक्षा के बीच इस सनसनीखेज हत्याकांड को शूटर अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने अंजाम दिया था. तीनों पत्रकार बनकर पहुंचे, इसके बाद जैसे ही अतीक और अशरफ ने मीडिया से बात करनी शुरू की, तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान हुई करीब 18 राउंड फायरिंग में 8 गोलियां अतीक को लगीं. इस हत्याकांड की जांच चल रही है।
पटना में की थी अतीक के समर्थकों ने नारेबाजी
शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद पटना में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी हुई थी. देश में अतीक अहमद की हत्या के बाद से इस घटना सियासी रंग ले लिया है. कोई इसे साजिश बता रहा है तो कोई इस हत्याकांड को हिंदू-मुसलमान वाला एंगल दे रहा है. ऐसे में अल कायदा की धमकी ने आग में घी डालने का काम किया है।
ईद से पहले प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ईद से पहले प्रयागराज समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जिसकी झलक जुमे की नमाज के दौरान भी दिखाई दी. उधर, पुलिस कोशिश कर रही है।
कि अतीक और उसके गैंग से जुड़े लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. ताकि कोई भी सुरक्षा-व्यवस्था को बिगाड़ ना पाए. हालांकि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीमों के लिए एक और मुश्किल सामने आई है. अतीक के गुर्गों के लगभग 800 नंबर अचानक बंद हो गए हैं. सभी 800 नंबर सर्विलांस पर लगे हुए थे. बंद हुए नंबरों का डिटेल खंगाला जा रहा उनकी कॉल डिटेल ली जा रही है।
असद की मोबाइल चैट से बड़ा खुलासा हुआ है
इस बीच पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद की मोबाइल चैट से बड़ा खुलासा हुआ है. असद और उसके सके वकील की मोबाइल चैट सामने आई है. वकील खान सौलत हनीफ ने हत्याकांड से 5 दिन पहले उमेश पाल की फोटो असद को भेजी थी. अब पुलिस इस इसकी जांच कर रही है हत्याकांड से जुड़े एक-एक कडç¸यों को जोड़ रही है।
हत्याकांड को हिंदू-मुसलमान वाला एंगल देने की कोशिश
अतीक अहमद की हत्या के बाद से इस घटना सियासी रंग ले लिया है. कोई इसे साजिश बता रहा है. कोई इस हत्याकांड को हिंदू-मुसलमान वाला एंगल दे रहा है. यही वजह है कि ईद से पहले प्रयागराज समेत यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसकी झलक जुमे की नमाज के दौरान भी दिखाई दी।
अतीक की हत्या में गुड्डू मुस्लिम के हाथ होने का शक
अतीक अहमद की हत्या के बाद ये शक गहराता जा रहा है कि अतीक की हत्या के पीछे गुड्डू मुस्लिम ही है. इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए गुड्डू मुस्लिम के पुराने आका की लिस्ट खोजी गई. तो ये खुलासा हुआ कि गुड्डू मुस्लिम जिसके साथ जुड़ा उसकी हत्या हो गई और इसइसमें मुखबिर के तौर पर नाम आया गुड्डू मुस्लिम का. लेकिन अब ये खुलासा हो रहा है कि गुड्डू जितना बड़ा बमबाज है उससे कहीं बड़ा धोखेबाज है. जो लोग गुड्डू मुस्लिम के पुराने कारनामों से वाकिफ हैं वो दावा कर रहे हैं कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे गुड्डू मुस्लिम ने ठगा नहीं।
धोखा देना गुड्डू मुस्लिम की फितरत में है
वो हिस्ट्रीशटर अभय सिंह के साथ जुड़ा उसे भी धोखा दिया. फिर हिस्ट्रीशीटर धनंजय सिंह का हमराज बना तो उसे भी धोखा दिया. उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का शूटर बना तो उसे भी धोखा दिया और अब अतीक अहमद का बमबाज बना तो उसके लिए भी घोखेबाज बन गया।.
रणधीर सिंह लल्ला ने किया गुड्डू पर खुलासा
गुड्डू मुस्लिम को जानने वाले कहते हैं कि धोखा देना गुड्डू मुस्लिम की फितरत में है, गुड्डू जिसके साथ रहा या तो उसकी जान ले ली या फिर मुखबिरी कर रास्ते से हटा दिया. टीवी पर पहली बार गुड्ड मुस्लिम के धोखेबाजी का सबूत मिल गया है. ये खुलासा किया है चर्चित बाहबाहुबली अभय सिंह के करीबी रहे रणधीर सिंह लल्ला ने किया.
