Breaking News

अम्बिकापुर@गंगा आरती और हवन पूजन के साथ घुनघुट्टा तट पर सूर्य मंदिर का शिलापूजन आज

Share


अम्बिकापुर, 2१ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। घुनघुट्टा नदी के तट पर भव्य सूर्य मंदिर निर्माण का शिला पूजन 22 अप्रेल को किया जाएगा। विशाल और भव्य सूर्य मंदिर निर्माण के लिए घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति के सदस्यगण जुटे हुए हैं। ग्राम पंचायत दरिमा, सोहगा, लिबरा और करजी के संगम पर विगत 20 वर्षों से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है। बेहद छोटे रूप से शुरू हुआ यह आयोजन भव्य स्वरूप ले चुका है। सरगुजा संभाग के सबसे बड़े छठ घाट के रूप में विख्यात घुनघुट्टा नदी के तट पर सूर्य मंदिर निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति ने छठ व्रतियों के लिए भव्य सूर्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। सूर्य मंदिर के लिए नदी किनारे ऐसे स्थल का चयन किया गया है, जहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य की किरणे मंदिर पर पड़ेगी। देशभर के वास्तुकारों ने मंदिर का नक्शा तैयार किया है।आम जनों की सहमति से मंदिर के नक्शे का अंतिम चयन किया जाएगा। सूर्य मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालु तन मन धन से सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं कल अक्षय तृतीया पर सुबह 5 बजे से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएंगे। हवन पूजन और शुभ मुहूर्त पर प्रात: 8.5 बजे शिला पूजन होगा।सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्रस्तावित मंदिर परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। संध्या 5 बजे से वाराणसी के गंगा घाट की तर्ज पर गंगा आरती का कार्यक्रम विशेष आकर्षण होगा। सूर्य मंदिर परिसर के बगल में एक दुर्गा मंदिर भी प्रस्तावित है। इसका भूमिपूजन भी साथ-साथ होगा। आयोजन समिति ने लोगो से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply