अंबिकापुर,2१ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत परामर्श प्रशिक्षण एवं पराक्रम के जरिए हिम्मत कार्यक्रम की शुरुवात कर बालिकाओं में आत्मविश्वास उत्पन्न कर शारीरिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित कर सशक्त बनाकर विपरीत परिस्तिथियों का डटकर सामना करने हेतु परिपूर्ण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बालिकागृह एवं महिला स्वधार गृह दर्रीपारा में आईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान आईजी ने कहा कि आत्मविश्वास उत्पन्न करने के लिए हिम्मत कार्यक्रम कि जितनी सराहना कि जाय वो कम है। आप सभी के लिए यह कार्यक्रम सरगुजा पुलिस द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिससे बहुत कुछ सिखने को प्राप्त होगा। आप सभी बच्चों के लिए यह प्रशिक्षण सार्थक रहेगा इसकी उम्मीद है। आईजी द्वारा बच्चों की मनोरंजन की व्यवस्था के अभाव होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल टीवी की व्यवस्था किए जाने की बात कही।
एसपी ने कहा कि प्रत्येक इंसान के जीवन मे कठनाइयां आती है, लेकिन हमें उस परिस्थिति से हताश नहीं होना है। वक्त के साथ अपना मनोबल बढ़ाकर कार्य करते रहें। एसपी ने बालिका गृह में संवैधानिक व्यवस्था के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, मीरा शुक्ला, मनोज भारती एवं प्रशिक्षक टीम शामिल रहे।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …