अंबिकापुर@धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में अनियमितता एवं गबन के मामले में समिति प्रभारी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,2१ अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में 1550 मि्ंटल धान गबन का मामला सामने आया था। धान की कुल कीमत 31 लाख 62 हजार रुपए बताई जा रही है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लखनपुर के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने मामले में संलप्ति समिति प्रभारी संजय राजवाड़े को गिरफ्तार किया है। पुुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 409 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल नयन पांडेय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लखनपुर ने थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में समिति प्रभारी संजय राजवाड़े एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा धान खरीदी में अनियमितता बरतते हुए 1550 कुंटल धान कुल किमती 3162000 रुपय का गबन होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा संजय राजवाड़े निवासी मणिपुर को घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ किया गया। जो आरोपी द्वारा धान खरीदी उपकेंद्र पुहपुटरा में धोखाधड़ी कर गबन किया जाना की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी संजय राजवाड़े को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 420 व 409 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक अनिल कामरे एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply